IPL 2025 Delhi Capitals New Captain Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान बनाया है. इसके साथ ही अक्षर दिल्ली कैपिटल्स के 14वें कप्तान बन गए हैं. अक्षर पिछले सीजन टीम के उप-कप्तान के रूप में खेले थे. टीम के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का दामन थाम लिया है.
– T20 World Cup winner.
– Champions Trophy winner.
– Captain of Delhi Capitals.
GREAT LAST 9 MONTHS FOR AXAR PATEL – A NEW RESPONSIBILITY FOR BAPU IN IPL. 🫡 pic.twitter.com/Ad8RUcgzSt---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
अक्षर पटेल बने दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मार्च (शुक्रवार) को अपने नए कप्तान का ऐलान किया और अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी. अक्षर 2019 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और फ्रेंचाइजी ने उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन में 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अक्षर आईपीएल 2024 में टीम के उप-कप्तान थे और उन्हें एक मैच में टीम का नेतृत्व करने का मौका भी मिला था.
RCB और पंजाब किंग्स की तरह दिल्ली की टीम भी अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल का खिताब दिला पाते हैं या नहीं.
A new era begins today 💙❤️ pic.twitter.com/9Yc4bBMSvt
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2025
अक्षर का आईपीएल करियर
31 वर्षीय अक्षर पटेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जो निचले क्रम में चौके-छक्के जड़ सकते हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं. उनके IPL करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले 150 मैचों में 131 के स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में 7.28 की इकॉनमी रेट से 123 विकेट झटक चुके हैं.
लखनऊ के खिलाफ होगा पहला मैच
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी. टीम 17 मार्च को विशाखापत्तनम रवाना होगी, लेकिन उससे पहले नई दिल्ली में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा, जहां खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे.
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में आया नया नियम, अब बीच टूर्नामेंट होगी बाहरी खिलाड़ियों की एंट्री