IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन के लिए अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान बनाया है. अक्षर के पास हर वो अनुभव है जो कि किसी टीम के कप्तान बनने के लिए जरूरी होता है. दिल्ली की तरफ से खेलते हुए अक्षर पटेल का ये सातवां आईपीएल सीजन होगा. ऋषभ पंत को फ्रेंचाइजी ने इस बार रिलीज कर दिया और लखनऊ ने उनको 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. अक्षर पटेल के लिए ये पहली बार नहीं होगा जब वो दिल्ली की कप्तानी करेंगे इससे पहले भी वो एक मैच में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि कप्तानी करते हुए उनके आंकड़े कैसे हैं.
Rahul, JFM, Porel, Faf, Stubbs, Axar, Ashutosh, Kuldeep, Starc, Natarajan, Mukesh.
Impact: Mohit or Rizvi depending on the situation
A very good core, ideally should qualify into Playoffs with this side 🏆 pic.twitter.com/ZWXnFVOZ09---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2025
अक्षर पटेल का कप्तानी रिकॉर्ड
अक्षर पटेल ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक मैच में कप्तानी की है. आरसीबी के खिलाफ हुए इस मुकाबले में टीम को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा अक्षर बड़ौदा के लिए साल 2018 से 2024 के बीच 17 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की.
कप्तानी में उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार रहता है. टी20 में कप्तानी करते हुए उन्होंने 364 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 36.40 का रहा है. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 29.07 की औसत के साथ 13 विकेट हासिल किए हैं.
Axar Patel
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2025
Captain, Delhi Capitals 💙❤️ pic.twitter.com/S2qNuuBO7T
फ्रेंचाइजी को अक्षर से काफी उम्मीद
दिल्ली की टीम को अक्षर पटेल से इस साल काफी उम्मीदें हैं. दिल्ली की टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है. साल 2019 से दिल्ली की टीम के साथ खेल रहे हैं और टीम के खिलाड़ियों के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है. इस बार फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस सीजन दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को खेलेगी.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
डीसी: केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, हैरी ब्रुक, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन
ये भी पढ़िए- IPL 2025: अक्षर पटेल ही क्यों बनाए गए दिल्ली कैपिटल्स कप्तान? जानें 5 कारण