---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूर्व भारतीय कोच ने दिया बड़ा बयान, BCCI को दी चेतावनी 

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी अपनी शतकीय पारी के बाद सभी की नजरों में आ गए हैं. इसके साथ ही पूर्व खिलाड़ियों और किक्रेट पंडितों ने वैभव के भविष्य को लेकर भी बोलना शुरु कर दिया है. अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कोच का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने बीसीसीआई को बड़ी चेतावनी भी दी है.

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

IPL 2025: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़कर खुद को आईपीएल जैसे बड़े स्टेज पर साबित कर दिया. सूर्यवंशी अपनी शतकीय पारी के बाद सभी की नजरों में आ गए हैं. इसके साथ ही पूर्व खिलाड़ियों और किक्रेट पंडितों ने वैभव के भविष्य को लेकर भी बोलना शुरु कर दिया है. अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कोच का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने बीसीसीआई को बड़ी चेतावनी भी दी है. 

वैभव सूर्यवंशी पर पूर्व हेड कोच का चौंकाने वाला बयान 

भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने युवा वैभव सूर्यवंशी को अच्छा खिलाड़ी बताते हुए उनके भविष्य को लेकर चिंता जताई है. सचिन तेंदुलकर की तरह उनके देखभाल को लेकर भी बयान दिया है. चैपल ने बतौर हेड कोच सचिन तेंदुलकर के साथ काम किया था. ऐसे में उनका वैभव सूर्यवंशी को सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना करते हुए बयान देना बड़ी बात है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अपने कॉलम में चैपल ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ प्रतिभा के कारण ही सफलता नहीं पाई, बल्कि एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की वजह से भी सफलता पाई. एक शांत स्वभाव, एक बुद्धिमान कोच, एक परिवार ने उन्हें दुनियाभर से बचाया.’  

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK में बारिश बनेगी विलेन? जानें मैच धुला तो क्या होगा

---Advertisement---

बीसीसीआई को ग्रेग चैपल ने दी चेतावनी 

ग्रेग चैपल ने अपने कॉलम में पृथ्वी शॉ और विनोद कांबली का उदाहरण देते हुए बीसीसीआई को बड़ी चेतावनी भी दी है. चैपल नहीं चाहते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों की तरह से वैभव सूर्यवंशी का हाल हो. जिसके बारे में उन्होंने अपने कॉलम में लिखा कि, ‘दूसरी ओर, विनोद कांबली, जो उतने ही प्रतिभाशाली और शायद ज्यादा तेज तर्रार थे, लेकिन वे शोहरत और अनुशासन के बीच संतुलन नहीं बना पाए. उनका पतन भी उतनी ही तेजी से हुआ, जितनी तेजी से वे ऊपर उठे थे. पृथ्वी शॉ भी एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं. जो अभी गिर गए हैं. लेकिन, शायद वे फिर से उठ खड़े हों.’

ये भी पढ़ें: CSK को हराने के लिए RCB को करना होगा बस एक काम, मिलने वाली है प्लेऑफ में एंट्री!

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.