IPL 2025 Final: ‘यह विराट और सभी…’, RCB की जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने दिया बड़ा बयान
IPL 2025 Final: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया. कप्तान रजत पाटीदार ने इसे विराट कोहली और सभी फैंस के लिए खास पल बताया.

IPL 2025 Final Rajat Patidar Statement: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम मिल गई है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. 17 साल के लंबे इंतजार के बाद 18वें सीजन में आरसीबी चैंपियन बनी है. मैच के बाद टीम के कप्तान रजत पाटीदार काफी भावुक दिखे.
Patidar said "It is special for Virat, fans and everyone supported us". pic.twitter.com/U8NXLJM5hI
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2025
रजत पाटीदार ने क्या कहा?
मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, “यह मेरे लिए, विराट कोहली के लिए और उन सभी फैंस के लिए वाकई बहुत खास है, जिन्होंने सालों से हमारी टीम को सपोर्ट किया है. वे सभी इस ट्रॉफी के हकदार हैं. क्वालिफायर के बाद हमें यकीन हो गया था कि हम आगे बढ़ सकते हैं. मुझे लगता है कि इस पिच पर 190 रन एक अच्छा स्कोर था क्योंकि विकेट थोड़ी धीमी थी. गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया.”
कोहली इसके सबसे बड़े हकदार- पाटीदार
पाटीदार ने आगे कहा, “क्रुणाल एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है और जब भी हमें विकेट की जरूरत होती है, मैं उसी की ओर देखता हूं. सुयश और हमारे तेज गेंदबाज पूरे सीजन शानदार रहे. शेफर्ड ने आज रात बहुत अहम विकेट लिया. मेरे लिए यह एक शानदार मौका रहा और विराट कोहली की कप्तानी करना मेरे लिए एक बड़ी सीख रही. वह इस ट्रॉफी के सबसे बड़े हकदार हैं.”
पाटीदार ने आखिर में जाते-जाते कहा, “मैं सभी फैंस से बस एक ही बात कहना चाहता हूं- ई साला कप नमदे.“
ऐसा रहा मैच का हाल
फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. टीम की शुरुआत आक्रामक रही, जहां विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए और कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में तेज़तर्रार 26 रन जोड़े. फिल सॉल्ट ने भी 9 गेंदों में 16 रन बनाए, जबकि लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने क्रमश: 25 और 24 रन की अहम पारियां खेलीं. अंतिम ओवरों में रनों की गति थोड़ी धीमी हो गई, लेकिन टीम 190 तक पहुंचने में सफल रही. जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी और उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने वाले 5 खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से बदल दिया मैच का रुख