IPL 2025 Final: ऋषि सुनक पत्नी अक्षता के साथ पहुंचे स्टेडियम, इस टीम को कर रहे हैं सपोर्ट
IPL 2025 फाइनल में RCB का समर्थन करने के लिए पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पहला खिताब जीतने के लिए हो रहा है.

Rishi Sunak In IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का समर्थन करने के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं. मंगलवार को खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. दोनों टीमें अपने पहले खिताब की तलाश में मैदान में उतरी हुई है.
ऋषि सुनक लंबे समय से आरसीबी के समर्थक रहे हैं और इस ऐतिहासिक मुकाबले में अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंचे है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “चलो RCB.”
Let's go @RCBTweets 🏏 pic.twitter.com/iIIW7GFfKH
— Rishi Sunak (@RishiSunak) June 3, 2025
दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 के इस सीजन में बेंगलुरु ने लीग स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद क्वालिफायर-1 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टॉपर्स पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई. वहीं, पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपने इतिहास का दूसरा आईपीएल फाइनल खेलना तय किया था.
खिताब जीतने से एक कदम दूर दोनों टीम
अब दोनों टीमें एक जीत की दूरी पर हैं और पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का सपना देख रही हैं. स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी और दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति इस मुकाबले को और भी खास बना रही है. 2008 के बाद पहली बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: फाइनल में विराट कोहली की गलती कहीं टीम पर ना पड़ जाए भारी, 200 रन बनाने से चूके
ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: फाइनल में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, तोड़ा शिखर धवन का महारिकॉर्ड