IPL 2025: जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है, तब से कई युवा खिलाड़ियों ने इस स्टेज का फायदा उठाकर खुद को बड़े लेवल पर साबित किया है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. इस खिलाड़ी ने पिछले 9 आईपीएल मैच में 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़कर भारतीय चयनकर्ताओं को बड़ा संकेत दे दिया है. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के इस सलामी बल्लेबाज ने दिग्गज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है.
SAI SUDHARSAN IN LAST 9 INNINGS IN IPL:
65(39), 84*(49), 6(14), 103(51), 74(41), 63(41), 49(36), 5(9), 82(53).
– This is just an incredible consistency by Sai Sudharsan. 🥶 pic.twitter.com/gic55sB1sP---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 9, 2025
साई सुदर्शन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साई आईपीएल में दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार 5 अर्धशतक जड़े हैं. साई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार 5वां अर्धशतक जड़ा है.
वहीं इससे पहले एबी डिविलियर्स ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह कारनामा किया था. साई इसी के साथ 30 आईपीएल मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शॉन मार्श ने 30 मैच के बाद 1338 रन बनाए थे. वहीं सुदर्शन ने अब 1307 रन बना लिए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद क्रिस गेल के नाम 30 मैचों के बाद 1141 रन ही थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने बताया किस टीम के खिलाफ उन्हें खेलना है पसंद, CSK टीम को लेकर कही बड़ी बात
पिछले 9 मैच से रनों की बारिश कर रहे हैं सुदर्शन
आईपीएल 2025 में सुदर्शन ने अपना तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है. साई ने पिछले 9 मैच में 5 अर्धशतक के साथ ही साथ 1 शतक भी जड़ा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में साई ने 53 गेंदो में 82 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. साई ने एक छोर संभाल कर शानदार बैटिंग की जिसके कारण ही उनकी टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए. इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल जल्दी पवेलियन लौट गए थे, ऐसे में साई ने उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाई.
ये भी पढ़ें: PSL 2025: IPL का चैंपियन कप्तान पीएसएल खेलने पहुंचा पाकिस्तान, सीजन 10 का काउंटडाउन शुरु