IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को गुजरात के सामने 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्ले से तो कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग में उन्होंने कमाल का कैच पकड़ महफिल लूटने का काम किया है. राशिद खान ने तुषार देशपांडे की गेंद पर एक नो लुक शॉट खेला, गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ तेजी से बढ़ रही थी तभी जायसवाल तेजी से सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए नजर आए और कैच पकड़ लिया. उनके इस कैच को देख हर कोई दंग रह गया. आप भी वीडियो यहां देख सकते हैं.
जायसवाल बने ‘सुपरमैन’
रशिद खान तुषार देशपांडे के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. वो इस ओवर में एक चौका और छक्का भी जड़ चुके थे. ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने बेहतरीन शॉट खेला लेकिन इस बार गेंद जायसवाल को पार नहीं कर पाई. जिस तरीके से जायसवाल ने हवा में उड़ते हुए कैच को पकड़ा, हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ ही नजर आया. अगर ये कैच नहीं पकड़ा जाता तो गुजरात का टोटल और ज्यादा भी हो सकता था.
A STUNNER FROM JAISWAL 🦁
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
– One of the best fielder in India currently. pic.twitter.com/ZlR0efb6sB
गुजरात ने जीता एकतरफा मुकाबला
बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर डिपार्टमेंट में गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर घरेलू मैदान पर एक और जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 217 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इस दौरान साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 82 रन बनाए.
🚨 GUJARAT TITANS MOVES TO TOP OF THE POINTS TABLE IN IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/OKCedbH30l
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. यशस्वी जायसवाल पारी के दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. कप्तान संजू और हेटमायर ने टीम के लिए जुझारू पारियां जरूर खेलीं लेकिन जीत नहीं दिला पाए.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 GT vs RR: हार के बाद संजू सैमसन ने किसे ठहराया जिम्मेदार, ‘हम चेज कर सकते थे लेकिन…’