IPL 2025, Jacob Bethell: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का मंच तैयार है. इस सीजन से ठीक पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. मेगा ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी ने जिस ऑलराउंडर को 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था वो अब पूरी तरह फिट हो चुका है. डेली मेल की खबर के अनुसार, जैकब बेथेल आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी टीम में उपलब्ध रहेंगे. विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ बेथेल जलवा दिखाने नजर आएंगे.
कौन हैं जैकब बेथेल?
जैकब बेथेल बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर हैं, जिन्हें इंग्लैंड क्रिकेट का उभरता सितारा माना जा रहा है. 21 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 खेले हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 674 रन दर्ज हैं. गेंद से उन्होंने कुल 8 विकेट निकाले हैं.
Jacob Bethell will be available for RCB in IPL 2025. (Richard Gibson/Daily Mail). pic.twitter.com/FJkHvr2eYG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 6, 2025
टी20 सीरीज में किया था निराश
जैकब बेथेल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के खिलाफ खेले गई टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. हालांकि वो कमाल दिखाने में सफल नहीं हुए थे. 3 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 7.66 की मामूली औसत और 76 के स्ट्राइक रेट से बस 23 रन बनाए थे. स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें काफी परेशानी हुई थी. अब वो आईपीएल में आरसीबी के लिए बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगे.
IPL 2025 के लिए RCB की पूरी टीम
विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और सुयश शर्मा.
ये भी पढ़ें: Champons Trophy 2025 Final: 46 रन बना लिए तो विराट रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा क्रिस गेल का ये बड़ा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: फाइनल में न्यूज़ीलैंड के 5 हथियार करेंगे पलटवार, टीम इंडिया है तैयार?