IPL 2025 में पिच और स्टेडियम को लेकर विवाद खड़े हो रहे हैं. पहले चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और ईडन गार्डन्स स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद का हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ विवाद हो गया. एचसीए और सनराइजर्स टीम के बीच हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है. तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अब इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
Telangana CM Revanth Reddy reportedly ordered a vigilance probe into allegations against Hyderabad Cricket Association (HCA).#SRH General Manager Srinath TB accused HCA, of blackmailing for extra IPL complimentary tickets.
SRH claimed that corporate box access was blocked… pic.twitter.com/JTtQ5T0SPf---Advertisement---— Naveena (@TheNaveena) March 31, 2025
तेलंगाना के CM ने दिए जांच के आदेश
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर टिकटों को लेकर ब्लैकमेल का आरोप लगाया था. जिसको गंभीरता से लेते हुए अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एचसीए के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने विजिलेंस चीफ कोथाकोटा श्रीनिवास को इस मामले की सच्चाई जानने को कहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका सीधा आदेश हैं, की यदि एचसीए के लोग दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई हो. ज्यादा फ्री पास मांगने से काव्या मारन की टीम परेशान थी. जिसके कारण ही वो अपना होम गांउड भी बदलने के बारे में विचार कर रही थी. पैट कमिंस की टीम फिलहाल अपने दोनों पिछले मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में वो मैदान पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं.
Breaking news🚨🚨🚨
— Vijaypal Reddy (@VijaypalReddy12) March 31, 2025
Chief minister Sri @revanth_anumula Takes Serious Note of HCA Controversy
The @TelanganaCMO office has gathered details regarding the issue of pressuring @SunRisers management for passes.
Orders for a vigilance inquiry into the alleged threats made to SRH… pic.twitter.com/MTEdN1QFg7
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वानखेड़े में अबूझ पहेली बनी मुंबई इंडियंस, आईपीएल इतिहास में ये कारनामा करने वाली इकलौती टीम
SRH की टीम ने लिखा था मेल
काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के एक अधिकारी ने अपने मेल में लिखा था कि, ‘मैं एचसीए के साथ चल रहे घटनाक्रम और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी को लेकर उनकी बार-बार की ब्लैकमेलिंग रणनीति के बारे में गंभीर चिंता के साथ लिख रहा हूं. यह मुद्दा बार-बार उठ रहा है और मेरा मानना है कि बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल को इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.’
गंभीर आरोप लगाते हुए टीम के अधिकारी ने कहा लिखा, ‘हम एचसीए को फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए कॉम्पलीमेंट्री टिकटों के मुद्दे पर भी स्पष्टीकरण चाहते हैं. एचसीए के अध्यक्ष जगन मोहन राव कोषाध्यक्ष/सचिव के साथ मिलकर लगातार सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट को धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे हैदराबाद में आईपीएल नहीं होने देंगे. यह सत्ता का दुरुपयोग है. यह मुद्दा पिछले साल भी उठाया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से, इस साल भी यही मुद्दा फिर से उठ रहा है.’
ये भी पढ़ें: MI vs KKR: वानखेड़े में हुए एकतरफा मुकाबले के 5 खास मोमेंट, युवा अश्विनी कुमार डेब्यू मैच में ही छाए
Telangana CM Revanth Reddy order probe against HCA office bearers harassment against SRH for free passes.
— Tejareddymora (@tejareddymora) March 31, 2025
Telangana CM A Revanth Reddy ordered an investigation into allegations against Hyderabad Cricket Association officials harassing Sunrisers Hyderabad with demands for free… pic.twitter.com/fUHUPUQt0m