KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अपना डेब्यू सीजन खेल रहे दिग्वेश राठी हैं. राठी अपने आक्रामक सेलिब्रेशन के कारण चर्चा में रहते हैं. बीसीसीआई ने अब तक राठी पर 2 बार जुर्माना लगा दिया है. जिसके बाद भी कोलकाता के खिलाफ राठी ने एक अनोखा सेलिब्रेशन कर दिया है. जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Instant impact! 💥👍🏻#DigveshRathi comes into the attack and gets the wicket of his idol, #SunilNarine! 🙌🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RsBcA7HaAO #IPLonJioStar 👉 #KKRvLSG | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/AkNVKFeQtw---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
दिग्वेश राठी का नया सेलिब्रेशन
कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ दिग्वेश राठी ने सुनील नरेन को अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया. नरेन को 30 रनों पर पवेलियन भेजने के बाद राठी ने इस बार हाथ में सिग्नेचर करने के बजाय मैदान पर साइन कर दिया. इस सेलिब्रेशन को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है. राठी ने मुश्किल विकेट पर भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की. इस सीजन में लगातार राठी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी में राठी लखनऊ टीम की इकलौती उम्मीद हैं.
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन ने ईडन गार्डन्स में मचाया हाहाकार, केकेआर के गेंदबाज दिखे लाचार, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
क्या राठी पर बीसीसीआई फिर लेगा एक्शन
पिछले 2 मैच में दिग्वेश राठी पर दो बार जुर्माना लग चुका है. पहली बार उन पर 25% तो वहीं दूसरी बार 50% का जुर्माना लगा था. हालांकि इस सेलिब्रेशन में एक्शन की कोई उम्मीद नहीं है. बीसीसीआई आईपीएल 2025 में ऐसे सेलिब्रेशन पर लगातार एक्शन ले रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह सीजन मिलाजुला ही रहा है. हालांकि कोलकाता के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम ने कई बार वापसी करके खुद को साबित किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: देसी नहीं विदेशी बने लखनऊ सुपर जायंट्स की जान, मैदान पर बचा रहे हैं टीम का सम्मान