---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश में चेन्नई, लखनऊ देगा कड़ी टक्कर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में चेन्नई की टीम जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.

LSG vs CSK

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लगातार पांच मुकाबलों में हार झेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब हर हाल में वापसी करना चाहेगी. उन्हें अगली चुनौती मिल रही है लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से, जो जीत की हैट्रिक लगाकर आत्मविश्वास से भरपूर है. मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान पर होगा, जहां एलएसजी ने लगातार दो मैच जीतकर दबदबा कायम किया है. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

पूरन को थाम सकते हैं ये गेंदबाज

निकोलस पूरन ने इस सीजन में अब तक जबरदस्त बल्लेबाजी की है और वो लीग के टॉप स्कोरर में शामिल हैं. लेकिन चेन्नई के कुछ गेंदबाजों के सामने उनका प्रदर्शन फीका रहा है. आर अश्विन, नूर अहमद, और मतीशा पथिराना ऐसे नाम हैं, जिन्होंने पहले पूरन को परेशान किया है. अश्विन के खिलाफ 8 पारियों में पूरन ने सिर्फ 40 रन बनाए और तीन बार आउट हुए. नूर अहमद के सामने उनका औसत महज 6.5 का है, और स्ट्राइक रेट सिर्फ 50. पथिराना ने तो उन्हें पांच में से चार बार आउट कर दिया है. इन आंकड़ों से साफ है कि चेन्नई यदि पूरन को जल्दी रोक पाती है, तो मुकाबले में पकड़ बना सकती है.

---Advertisement---

राठी की स्पिन से बढ़ सकती है मुश्किल

एलएसजी के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. सबसे खास बात उनका 76.4% कंट्रोल रहा है, जो यह दर्शाता है कि वह लगातार सटीक लाइन और लेंथ पर गेंद डाल रहे हैं. स्पिन के खिलाफ जूझ रही सीएसके के लिए राठी बड़ी चुनौती बन सकते हैं.

पावरप्ले और मिडिल ओवर्स चिंता का विषय

चेन्नई की बल्लेबाजी शुरुआत से ही धीमी रही है. पावरप्ले में उनकी रन रेट 7.5 है, जो इस सीजन की सबसे कम है.साथ ही, वो इस चरण में विकेट भी खो रहे हैं, जिससे दबाव और बढ़ जाता है. मिडिल ओवर्स (ओवर 7 से 16) में भी हालात बेहतर नहीं हैं. सीएसके ने इस अवधि में सबसे कम छक्के (सिर्फ 14) लगाए हैं. बाउंड्री के लिए सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का मतलब है कि स्ट्राइक रोटेशन में भी परेशानी है.

---Advertisement---

स्पिन के सामने लड़खड़ा रही है पूरी टीम

आईपीएल 2025 में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ चेन्नई का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है. उन्होंने बाकी टीमों की तुलना में स्पिन के खिलाफ छह विकेट ज्यादा गंवाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 119 है- जो इस सीजन का सबसे कम है. पूरी बैटिंग लाइन-अप में रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, और विजय शंकर ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर है. बाकी बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी और भी दबाव में आ जाती है.

जीत की भूखी सीएसके बनाम आत्मविश्वास से भरी एलएसजी

इस मुकाबले में चेन्नई को ना सिर्फ जीत दर्ज करनी है, बल्कि अपनी बल्लेबाजी की खामियों को भी जल्द सुधारना होगा. दूसरी ओर, एलएसजी की फॉर्म और घरेलू मैदान का फायदा उसे थोड़ा आगे रखता है. मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. क्या चेन्नई वापसी करेगी या लखनऊ की लय जारी रहेगी?

ये भी पढ़ें:- RR vs RCB: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन पहले एशियाई खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score: बेंगलुरु में तेज हुई बारिश, ओवर्स का कटना हुआ शुरु

Apr 18, 2025
RCB vs PBKS
  • 20:37 (IST) 18 Apr 2025

    बारिश की बढ़ गई रफ्तार

  • 20:10 (IST) 18 Apr 2025

    5 ओवर का भी खेला जा सकता है मुकाबला

  • 19:57 (IST) 18 Apr 2025

    चिन्नास्वामी में अभी भी हो रही है बारिश

N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts