LSG vs GT: टी20 फॉर्मेट की जब से शुरुआत हुई है, तब से ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के संन्यास के बाद वेस्टइंडीज से स्टार खिलाड़ियों का दबदबा कम हुआ था. अब वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजी की परंपरा से निकोलस पूरन का नाम सामने आया है. वैसे तो पूरन लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2024 से उनका खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है.
NICHOLAS POORAN IN LAST 9 MATCHES IN IPL:
– 48*(26), 61(27), 75(29), 75(30), 70(26), 44(30), 12(6), 87*(36) & 61(34). pic.twitter.com/EzmRBFTmAY---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
निकोलस पूरन ने किया एक और बड़ा कारनामा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ निकोलस पूरन ने 34 गेंदो में 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के कारण ही लखनऊ की टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस पारी में पूरन ने सिर्फ 1 चौका पारी और 7 छक्के जड़े. पूरन ने अपने पिछले 9 आईपीएल पारियों में 6 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा 2 पारियों में 40+ रन भी बनाए हैं. पूरन ने आईपीएल 2025 में 4 अर्धशतक जड़े हैं. जिसमें उन्होंने किसी भी पारी में 24 से ज्यादा गेंदे नहीं ली हैं. जो पूरन की आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है. 6 पारियों में 349 रन बनाने के कारण आईपीएल 2025 का ऑरेंज कैप भी फिलहाल पूरन के हाथों में ही है.
ये भी पढ़ें: DPL में लगे मैच फिक्सिंग के आरोप! विवादित स्टंपिंग पर शुरू हुई जांच
पूरन की बल्लेबाजी के कारण सफल हो रही है लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में लखनऊ की टीम को जीत मिली है. इन मुकाबलों में पूरन का बहुत बड़ा योगदान रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर नजर आ रही है. पूरन को मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज भी कहा जा रहा है. बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए निकोलस स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को आसानी से खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RR vs RCB: जीत की राह पर लौटने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, संजू सैमसन पर होगी सभी की निगाहें