---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 पर मैच फिक्सिंग का साया? BCCI ने सभी टीमों को किया अलर्ट

आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग को लेकर BCCI ने फ्रेंचाइजी मालिकों, खिलाड़ियों, सहयोगी कर्मचारियों और यहाँ तक कि कमेंटेटरों को भी अलर्ट कर दिया है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन की धूम है. आईपीएल 2025 में हर दिन क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन अब आईपीएल के इस रोमांच पर मैच फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच फिक्सिंग को लेकर आईपीएल की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया है. बीसीसीआई ने IPL के सभी हितधारकों को चेतावनी जारी कर कहा है कि लीग में शामिल व्यक्तियों को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

---Advertisement---

BCCI ने आईपीएल टीमों को किया अलर्ट

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग को लेकर बोर्ड ने फ्रेंचाइजी मालिकों, खिलाड़ियों, सहयोगी कर्मचारियों और यहाँ तक कि कमेंटेटरों को भी आगाह कर दिया है कि संदिग्ध रिकॉर्ड वाला कोई व्यवसायी सक्रिय रूप से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर सकता है.

भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा इकाई (ACSU) का मानना ​​है कि तथाकथित व्यवसायी हैदराबाद का रहने वाला है और उसके सट्टेबाजों से संबंध हैं. वह पहले भी ऐसी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल रहा है. किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से बचने के लिए एसीएसयू ने सभी प्रतिभागियों को पहले ही चेतावनी दे दी है.

---Advertisement---

सभी खिलाड़ी रहे सावधान

ACSU ने लीग में शामिल सभी पक्षों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. यदि उक्त पार्टी की ओर से कोई संपर्क होता है, तो उनसे सतर्क रहने और इस बारे में जानकारी देने का कहा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि वह व्यक्ति महंगे आभूषणों और उपहारों के साथ खिलाड़ियों या कोचों को लुभाने की कोशिश कर सकता है. वो फैन बनकर टीम और प्रतिभागियों के करीब आने का प्रयास भी कर सकता है.

टीम के होटलों और मैचों में हुआ स्पॉट

बोर्ड ने बताया है कि उस व्यक्ति को टीम के होटलों और मैचों में भी देखा गया है, जहां वह खिलाड़ियों और स्टाफ से दोस्ती करने की कोशिश करता है. वह उन्हें निजी पार्टियों में आमंत्रित करता है. वह न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि उनके परिवारों को भी उपहार देकर लुभाने की कोशिश करता है.

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेश में रहने वाले खिलाड़ियों, कोचों और कमेंटेटरों के रिश्तेदारों से संपर्क करने का प्रयास किया गया है.

ये भी पढ़ें- PSL 2025 में धमाल मचा रहा CSK का पूर्व खिलाड़ी, IPL में नहीं दिया था किसी टीम ने भाव

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.