PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग के छठे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स के खिलाफ 65 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तबाही मचा दी.
मिचेल ने सिर्फ 41 गेंदों पर 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली और लाहौर के जीत में बड़ी भूमिका निभाई. कभी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले डेरिल मिचेल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था.
लाहौर कलंदर्स ने बनाया विशाल स्कोर
कराची किंग्स के खिलाफ डेरिल मिचेल ने 41 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली. मिचेल के अलावा, फखर जमान ने भी 47 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 बेहतरीन छक्के भी लगाए. मिचेल और जमान की पारियों के बदौलत लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं, कराची की ओर से हुसैन अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकट अपने नाम किए.
WHAT A KNOCK, DARYL MITCHELL. 👏
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) April 15, 2025
– 75 (41) against the arch rivals. 🔥 pic.twitter.com/siYp5oez4w
कराची किंग्स की बल्लेबाजी फ्लॉप
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. टीम ने बिना खाता खोले ही अपने दो विकेट गंवा दिए. डेविड वॉर्नर और जेम्स विंस दोनों सिर्फ 2 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए. इसके बाद खुशदिल शाह ने थोड़ी देर पारी को संभाला और 27 गेंदों पर 39 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
कराची के पांच खिलाड़ी ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके और पूरी टीम 19.1 ओवर में 136 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. लाहौर कलंदर्स के लिए कप्तान शाहीन अफरीदी और रिशाद हुसैन ने 3-3 विकेट चटकाए.
Fierce match clicks 📸#HBLPSLX | #ApnaXHai | #KKvLQ pic.twitter.com/BpI17oRdkW
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 15, 2025
IPL 2025 ऑक्शन अन्सोल्ड रहे थे मिचेल
डेरिल मिचेल ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई दमदार पारियां खेली थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. मिचेल मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइज के शामलि हुए थे. हालांकि, उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला और अब वे PSL 2025 में धमाल मचा रहे हैं.
Daryl Mitchell goes BANG! 💥
— Ramzy 🇬🇧🇵🇰 (@Ramz_004) April 15, 2025
Huge 98 meters 6!#HBLPSLX #ApnaXHai #Cricket #KKvsLQ pic.twitter.com/GuBGinQv0X
ये भी पढ़ें- LA 2028 Olympics: ओलंपिक में 128 साल बाद इस मैदान पर होगी क्रिकेट की वापसी, IOC ने किया ऐलान