IPL 2025: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते इस पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह अब महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी करेंगे. गायकवाड़ के इंजर्ड होने से टीम के लिए अब ओपनिंग बल्लेबाज की खोज शुरू हो चुकी है. हाल ही में मैनेजमेंट ने कुछ दिनों पहले मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष माथरे को ट्रायल्स के लिए बुलाया गया था. आयुष ट्रायल्स के लिए चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पहुंचे थे. ऐसे में वो रुतुराज गायकवाड़ की जगह स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं.
🚨 OFFICIAL STATEMENT 🚨
Ruturaj Gaikwad ruled out of the season due to a hairline fracture of the elbow.
MS DHONI TO LEAD. 🦁
GET WELL SOON, RUTU ! ✨ 💛#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/U0NsVhKlny---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
मुंबई के लिए डेब्यू कर चुके हैं माथरे
आयुष माथरे मुंबई के एक युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. इसी साल उन्होंने घरेलू रणजी क्रिकेट में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और शायद युवा प्रतिभा को पहचानते हुए सीएसके ने उनको ट्रायल्स के लिए बुलाया था. रणजी में उन्होंने 7 मुकाबले खेले थे जिसमें 65.42 की बेहतरीन औसत 458 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़े थे.
Ayush Mhatre is in the U-19 sqaud of Indian team & CSK has showed interest in having him for their trials!💛
Ayush is an opener & a great stroke maker. pic.twitter.com/VX8lAmVzEs---Advertisement---— Hustler (@HustlerCSK) November 13, 2024
गायकवाड़ को कोहनी में लगी चोट
राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ को कोहनी में चोट लगी थी. पारी के दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे थे तभी आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में गायकवाड़ की कोहनी में बॉल लगी थी. गायकवाड़ ने उस मैच में खेलना जारी रखा था और 63 रनों की पारी खेली थी. हालांकि सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था.
इस सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. 5 मैचों में टीम केवल एक ही मैच जीत पाई है और प्वाइंट्स टेबल में नौंवे पायदान पर है. उनसे नीचे केवल सनराइजर्स की टीम है. इस सीजन बाकी बचे मैचों में धोनी टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़िए- PSL शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की हालत खराब, IPL 2025 के चलते लेना पड़ा बड़ा फैसला