IPL 2025, DC vs RR Dream Team: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 32 बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं. राजस्थान को जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी.
अगर आप दिल्ली और राजस्थान के बीच होने जा रहे मैच में ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम उन 11 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो आपको ड्रीम टीम में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर मालामाल कर सकते हैं.
फिर होगी चौके-छक्कों की बारिश
अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला होगा. पिछले मुकाबले में दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत हुई थी. जहां मुंबई ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी. उम्मीद है कि एक बार फिर यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित हो सकती है. पिछले मैच में इस मैदान पर दोनों पारियों को मिलाकर 398 रन बने थे. बुधवार शाम भी आईपीएल का ये मैच गेंदबाजों के लिए मुश्किल इम्तिहान पेश कर सकते हैं.
DC vs RR की ड्रीम टीम
विकेटकीपर- संजू सैमसन
बल्लेबाज- केएल राहुल (उपकप्तान), रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर.
ऑलराउंडर- वानिंदु हसरंगा, अक्षर पटेल (कप्तान).
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, कुलदीप यादव.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
ये भी पढ़ें:- IPL में आते ही छा गया CSK का नया सितारा, 20 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच ही में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड