IPL 2025 PBKS vs KKR: टूर्नामेंट में हर मुकाबले के बाद रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. सीजन के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने होगी. कोलकाता 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर चुकी है तो वहीं पंजाब के नाम 5 मैचों में 3 जीत हैं. पंजाब की टीम को हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था तो अब वो केकेआर के खिलाफ वापसी करने के मूड से उतरेगी. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं कि मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
Some of the iconic moments from KKR vs PBKS clash 💜🔥
Which is your favorite one ? pic.twitter.com/CQcDMZmPeF---Advertisement---— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) April 13, 2025
मैच में लगेगा रनों का अंबार
पंजाब और कोलकाता के बीच होने वाले इस मुकाबले में रनों की बारिश होती हुई दिखाई दे सकती है. बल्लेबाजों के लिए ये पिच शानदार रहती है और यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती है. पंजाब को यहां होम ग्राउंड होने का फायदा मिल सकता है. इस मैदान पर हुए पिछले मुकाबले में भी काफी रन बने थे. कप्तान श्रेयस अय्यर टीम को एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटाना चाहेंगे.
Highest targets successfully chased in the IPL HISTORY!!
262 – PBKS vs KKR 2024
246 – SRH vs PBKS 2025
pic.twitter.com/koVouQvneN---Advertisement---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) April 12, 2025
ये स्टार कर सकता है डेब्यू
हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इंजरी हो गई थी तो ऐसे में वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज ज़ेवियर बार्टलेट को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, ज़ेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़िए- IPL 2025: लौट रहा है रफ्तार का सौदागर, बीच टूर्नामेंट LSG के लिए आई गुड न्यूज