IPL इतिहास में पहले भी एक बार फिक्सिंग का दंश झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स 2025 सीज़न में लगाए जा रहे फिक्सिंग के आरोपों से तिलमिला गई है. दरअसल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की 2 रन से हार के बाद, राजस्थान क्रिकेट संघ यानी RCA की अस्थायी समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने टीम पर मैच फिक्सिंग
का शक जताया था. बिहानी ने अपने शक में ऐसा इशारा किया था कि राजस्थान की हार में कुछ गड़बड़ी हो सकती है.
राजस्थान रॉयल्स का पलटवार
यूं भी एलएसजी के खिलाफ 2 रन की करीबी हार से राजस्थान रॉयल्स के फैंस खासे नाराज़ थे. फिर जब जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगा दिए तो मामला और गरमा गया. विवाद अब अब राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइज़ी की भी तरफ से प्रतिक्रिया आई है. जिसने फिक्सिंग के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. टीम के वरिष्ठ अधिकारी दीप रॉय ने बिहानी के बयान को ‘झूठा, बेबुनियाद और बिना किसी सबूत के’ बताया है. उन्होंने साफ कहा, ‘इस तरह के आरोप न केवल टीम की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि क्रिकेट जैसे खेल की साख को भी चोट पहुँचा रहे हैं.’
सीएम और खेल मंत्री को भेजी शिकायत
राजस्थान रॉयल्स ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और खेल सचिव को आधिकारिक शिकायत भेजी है. टीम ने मांग की है कि बिहानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. गौरतलब है कि आरोपों में बिहानी ने आईपीएल में कथित फिक्सिंग का दावा करते हुए सिर्फ राजस्थान रॉयल्स ही नहीं, बल्कि राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि इन सभी ने मिलकर RCA की अस्थायी समिति को आईपीएल से दूर रखने की साज़िश की है.
मान-सम्मान को ठेस पहुंची
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने कहा है कि इस तरह के बयान न केवल टीम, बल्कि रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, राज्य खेल परिषद और बीसीसीआई की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. टीम का कहना है कि वे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ टूर्नामेंट के सफल आयोजन में लगे हैं.
राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने अपनी सफाई में कहा कि वे पिछले 18 साल से राज्य सरकार और खेल परिषद के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इस सीज़न के लिए भी बीसीसीआई की गाइडलाइन्स के मुताबिक सभी मैचों का आयोजन हो रहा है और राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल को जयपुर में मैच कराने का अधिकार है.
समिति को दूर रखने का आरोप
आपको बता दें कि जयदीप बिहानी भारतीय जनता पार्टी से श्री गंगानगर के विधायक हैं. एलएसजी से राजस्थान को मिली हार के बाद बिहानी ने आरोप लगाया था कि कि राज्य की खेल परिषद ने जानबूझकर उनकी समिति को आयोजन से बाहर रखा. यहां तक कि उन्हें आयोजन से जुड़े एक्रेडिटेशन कार्ड तक नहीं दिए गए. कुल मिलाकर देखा जाए तो मैच फिक्सिंग के आरोपों से शुरू हुई ये तनातनी अब सरकार और बीसीसीआई के दरवाजे तक पहुँच गई है.
राजस्थान रॉयल्स का पिछला मैच फिक्स था?
— Prem Dan Detha (@premdanbarmer) April 22, 2025
RCA एड-हॉक कमेटी कन्वीनर ने लगाए गंभीर आरोप
BCCI और जांच एंजेंसियों जांच करें तो सच्चाई बाहर होगी- बिहाणी#RajasthanRoyals #IPL #LSGVsRR #BCCI #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/xmTFEUIzVu
अब देखना ये होगा कि इन आरोपों की जांच होती है या राजस्थान रॉयल्स की मांग पर कोई कार्रवाई होती है. फिलहाल टीम ने साफ कर दिया है कि वे अपने सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई बेहद रोमांचक, इन 2 टीमों में छिड़ी जंग!