RCB vs DC: इन 11 प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं दोनों टीमें! इंपैक्ट प्लेयर में इन खिलाड़ियों के पास मौका
RCB vs DC: इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करके लय को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें टॉप 4 में नजर आ रही हैं. जिसके कारण ही ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.

RCB vs DC: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के सामने दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत चुनौती होगी. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. ऐसे में वो इस मुकाबले में भी जीत दर्ज करके लय को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें टॉप 4 में नजर आ रही हैं. जिसके कारण ही ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
Hello again, Bengaluru! pic.twitter.com/dAGTAqbqpd
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 9, 2025
आरसीबी की टीम में है दम
रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उनकी टीम को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि सिर्फ एक मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल की जोड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. वहीं स्पिन गेंदबाजी में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे सुयश शर्मा को क्रुणाल पांड्या का साथ मिल रहा है. बल्लेबाजी में फिल साल्ट, विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है दिल्ली
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक सीजन में सिर्फ 3 मुकाबले ही खेले हैं, जिसमें उनकी टीम को सभी मैच में जीत मिली है. दिल्ली की टीम में फिलहाल सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी सभी विभाग में दिल्ली के खिलाड़ी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. कप्तान अक्षर पटेल ने कप्तानी से भी बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. दिल्ली की टीम इसके साथ ही बिना बदलाव के इस मुकाबले में भी उतर सकती है.
ये भी पढ़ें: RCB vs DC Pitch Report: बेंगलुरु में होगी चौकों-छक्कों की बारिश या गेंदबाज काटेंगे गदर? जानें पिच का मिजाज
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni नहीं, ये खिलाड़ी हैं CSK की लगातार खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह