---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे खिलाड़ी 

IPL 2025: मौजूदा समय में फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. जहां पर हिटमैन स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Rohit Sharma and Shikhar Dhawan
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan

IPL 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा परिवार के साथ समय बिताने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटमैन एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ सकते हैं. मौजूदा समय में फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. जहां पर हिटमैन स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं शिखर धवन का महारिकॉर्ड 

बतौर कप्तान आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीत चुके रोहित शर्मा इस सीजन में भी मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाजी ही करने वाले हैं. हिटमैन बतौर सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में ही गेम बदल सकते हैं. रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में 257 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.72 की औसत से 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 131.14 का रहा है. 

---Advertisement---

 रोहित शर्मा ने आईपीएल में 43 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं. रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में 142 रन और बनाकर शिखर धवन को सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. शिखर धवन ने 222 मैच में 35.25 की औसत से 6779 रन जोड़े हैं. इस दौरान धवन के बल्ले से 2 शतक और 51 अर्धशतक भी निकले हैं. धवन का स्ट्राइक रेट आईपीएल में 127.14 का रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैरी ब्रुक की गलती के कारण सरफराज खान की लग सकती है लॉटरी  

---Advertisement---

लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं किंग विराट कोहली 

आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 252 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 38.66 की शानदार औसत से 8004 रन बनाए हैं. किंग कोहली ने इस दौरान 55 अर्धशतक और 8 शतक भी जड़े हैं. कोहली की स्ट्राइक रेट 131.97 का है. 

 विराट कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 7 हजार और 8 हजार रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के पास इस सीजन में 7 हजार रन पूरे करने का बहुत बड़ा मौका है. रोहित शर्मा ने लंबे समय से एक सीजन में 500 रन नहीं बनाए हैं. हिटमैन जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उनके लिए ये सीजन बहुत अच्छा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: भारतीय डाक घर में हुई चैंपियंस ट्रॉफी की एंट्री, लिया गया बड़ा फैसला

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts