RR vs PBKS: सीजन 18 का 59वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. जहां पर श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का अहम फैसला किया. राजस्थान के गेंदबाजों ने शुरुआत भी शानदार की, लेकिन हेड कोच रिकी पोंटिंग के इस फैसले ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी क्रम को बिखरने से बचा लिया. युवा खिलाड़ी ने खुद को मैदान पर साबित करके दिखाया.
THE CLASS OF NEHAL WADHERA…!!! 👑 pic.twitter.com/SnxFKXokIR
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025
रिकी पोंटिंग के फैसले ने बदला खेल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को बड़ा झटका तब लगा जब फॉर्म में चल रहे प्रियांश आर्या सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं मिचेल ओवेन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. वैसे पूरे टूर्नामेंट में नंबर 4 बल्लेबाजी कर रहे कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी क्रम बदल गया. इस बार हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर ने युवा नेहाल वढेरा को नंबर 4 पर भेज दिया. हालांकि अय्यर को भी जल्दी आना पड़ा क्योंकि प्रभसिमरन सिंह भी 21 रन बनाकर आउट हो गए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे नेहाल वढेरा ने शानदार बैटिंग करके अपनी टीम को बचा लिया.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान! हर कोई रह गया हैरान
नेहाल वढेरा का चला बल्ला
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे नेहाल वढेरा ने मात्र 37 गेंदों में ही 70 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे. इस दौरान नेहाल का स्ट्राइक रेट 189.19 का रहा. एक समय 34 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी पंजाब किंग्स की टीम ने अंत में 20 ओवरों में 219 रन बना लिए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करके 30 रन बनाए. वहीं अंत में शशांक सिंह ने भी 59 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: पैट कमिंस स्टार खिलाड़ी को करेंगे प्लेइंग 11 से बाहर, पंत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला