RR vs RCB: IPL 2025 का 28वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की चुनौती होगी. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर इस मुकाबले में उतरने वाली हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की राह पर लौटने का पूरा प्रयास करेंगी. संजू सैमसन और रजत पाटीदार बतौर कप्तान अपने आपको साबित करने का प्रयास कर रहे हैं.
Whether you’re a young one or number 18, pehle toh Rahul bhai se hi milna hai 💗💗 pic.twitter.com/sfXARNYM4u
---Advertisement---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2025
प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए जीत जरुरी
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है. वहीं 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाने के लिए अपने घरेलू मैदान पर टीम जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं बात अगर आरसीबी की करें तो टीम ने 5 मैच खेले हैं. जिसमें 3 मैचों में जीत मिली तो वहीं 2 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK की हार पर भड़का विश्व कप विनर खिलाड़ी, कहा पृथ्वी शॉ को टीम में करो शामिल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – शुभम दुबे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – देवदत्त पडिक्कल
ये भी पढ़ें: DPL में लगे मैच फिक्सिंग के आरोप! विवादित स्टंपिंग पर शुरू हुई जांच