---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: संजू सैमसन कब राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे? सामने आया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद संजू सैमसन की उंगली पर लगी थी, जिससे फ्रैक्चर हो गया था. बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और फिलहाल वे बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी कर रहे हैं.

Sanju Samson
Sanju Samson

Sanju Samson Injury Update: आईपीएल 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. 22 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी बड़े सितारे अपनी-अपनी टीमों के कैंप में शामिल हो रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स (RR) भी अपने कैंप में नए सीजन की रणनीति बना रही है, लेकिन टीम के कप्तान संजू सैमसन अब तक कैंप से नहीं जुड़े हैं. संजू फिलहाल चोट से उबर रहे हैं. हालांकि, अब खबर आ रही है कि संजू सैमसन जल्द ही जयपुर में अपनी टीम कैंप जॉइन करने वाले हैं.

---Advertisement---

IPL 2025 कैंप में कब शामिल होंगे संजू सैमसन?

पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद सैमसन की उंगली पर लगी थी, जिससे फ्रैक्चर हो गया था. बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और फिलहाल वे बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन की रिकवरी तेजी से हो रही है और रविवार (16 मार्च) या सोमवार (17 मार्च) तक वह राजस्थान टीम से जुड़ सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यानी सैमसन के पास तैयारी के लिए एक हफ्ते से भी कम समय होगा.

---Advertisement---

हेड कोच राहुल द्रविड़ भी हुए चोटिल

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी चोटिल हो गए हैं. बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते वक्त उनके पैर में चोट लगी और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. हालांकि, टूटे हुए पैर के बावजूद वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें द्रविड़ बैसाखी के सहारे चलते हुए मैदान में पहुंचे और खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, नितीश राणा, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 5 स्टार खिलाड़ियों के बिना शुरू होगा टूर्नामेंट, जानिए कौन और क्यों हैं बाहर?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts