IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जहां दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर्स एक बार फिर अपना जलवा बिखरेते नजर आएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि फाइनल भी 25 मई को इसी मैदान पर होगा.
लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कुछ बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने की खबरें आई हैं, जिससे उनकी टीमों को झटका लग सकता है. आइए आपको उन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में अपनी टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे.
1. हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)
MI कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. IPL 2024 में LSG के खिलाफ स्लो ओवर-रेट पेनल्टी के चलते उन पर एक मैच का बैन लगा था. इसी वजह से हार्दिक पहले मुकाबले में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
2. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी 23 मार्च को CSK के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. MI ने बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, लेकिन जनवरी 2025 से वह पीठ के निचले हिस्से की चोट से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आईपीएल के शुरुआती दो हफ्ते मिस कर सकते हैं.
3. मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स)
LSG के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव फिलहाल कमर की चोट से उबर रहे हैं. वह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी की प्रैक्टिस तो शुरू कर चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2025 के पहले हाफ में खेलना मुश्किल है. LSG ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था,
4. मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स)
LSG ने मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पीठ दर्द के कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. चोट की वजर से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ा था.
5. जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
RCB ने हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन कूल्हे की चोट के कारण उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. वह अभी रिकवरी प्रोसेस में हैं और टूर्नामेंट में उनकी वापसी पर सवाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल का कैसा है कप्तानी में रिकॉर्ड? यहां जानें