IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब अगले बड़े ICC इवेंट T20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी हैं. इस टूर्नामेंट के लिए कुछ युवा सितारों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.
22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2025 इन खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका होगा, जहां दमदार प्रदर्शन कर वे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं. आइए जानते हैं उन 5 भारतीय यंगस्टर्स के बारे में जो IPL 2025 में छा सकते हैं.
1. हर्षित राणा (Harshit Rana)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए एक मैच खेला और शानदार प्रदर्शन किया. अब उनकी नजरें T20 टीम में जगह बनाने पर हैं. इसके लिए उन्हें IPL 2025 में अपनी तेज गेंदों से कहर बरपाना होगा और सिलेक्टर्स को प्रभावित करना होगा.
2. रियान पराग (Riyan Parag)
राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार युवा बल्लेबाज रियान पराग इस सीजन को पूरी तरह भुनाना चाहेंगे. पिछले साल शानदार IPL प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. अगर इस साल भी उनका बल्ला चला, तो वह T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
3. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के लिए भी यह आईपीएल सीजन बेहद अहम होने वाला है. जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे और दो मैच खेले, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके. अगर वह IPL में बल्ले से कमाल दिखाते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
4. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
टीम इंडिया के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी यह IPL बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. वह काफी समय से T20 टीम में नहीं हैं और उनकी जगह अब अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है, जिन्होंने अपने मौके को भुनाया है. अगर जायसवाल टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं, तो उन्हें IPL 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा.
5. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
स्पिनर रवि बिश्नोई पिछले कुछ समय से भारत की T20 टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया है. अगर वह T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उन्हें IPL 2025 में कुछ कमाल करना होगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वेंकटेश अय्यर को छोड़ KKR ने क्यों चुना अजिंक्य रहाणे को कप्तान, टीम के सीईओ ने बताया फैंस को सच