IPL 2025: दिल्ली और आरसीबी के बीच इस सीजन का 24 वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है तो वहीं आरसीबी 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर चुकी है. चिन्नास्वामी में होने वाले इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आ सकता है. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. इसकी गवाही दिल्ली के खिलाफ उनका रिकॉर्ड दे रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहता है विराट कोहली का प्रदर्शन.
Virat Kohli against Mitchell Starc.🔥🥶pic.twitter.com/qMQtdr1K5N
---Advertisement---— Mayank. (@PrimeKohlii) April 9, 2025
DC के खिलाफ विराट का प्रदर्शन
इस सीजन विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और दिल्ली के खिलाफ भी वो अपनी लय को जारी रखना चाहेंगे. दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेली 28 पारियों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ 1057 रन बनाए हैं. इसी के साथ उनके नाम 10 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
Watch Ball by Ball Highlights Of Virat Kohli 70(40) vs Delhi 💯 pic.twitter.com/xg6kcm2d74
---Advertisement---— innings ➊➑➌ (@183innings2012) December 23, 2024
इस सीजन कोहली का फॉर्म शानदार
आईपीएल 2025 में विराट कोहली के बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दे रही है. कोहली ने अब तक खेले 4 मैचों में 54.67 की औसत से 164 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.86 का रहा है. अभी तक खेली 4 पारियों में वो 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अब तक आईपीएल इतिहास में शतक नहीं जड़ा है. ऐसे में फैंस को इस मैच में उनसे शतक की उम्मीद होगी.
विराट कोहली अगर इस मैच में अर्धशतक भी जड़ देते हैं तो भी उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. टी20 फॉर्मेट में उनके 100 अर्धशतक हो जाएंगे और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे. ओवरऑल इस लिस्ट में विराट दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 108 अर्धशतकों के साथ टॉप पर हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म जारी, इस मामले में क्रिस गेल से भी निकले आगे