IPL 2025: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली बहुत ही कम इंटरव्यू देते हैं, लेकिन वो जब भी बातचीत करते हैं, तो खुलकर बोलते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले विराट कोहली ने इस मैच को अपने फेवरेट बताया है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स टीम के फैंस को लेकर भी किंग ने दिल जीतने वाली बात कही है.
Question – Which contest do you enjoy the most in IPL? (JioHotstar).
Virat Kohli – "RCB vs CSK. I think, This game is the most Intense game". pic.twitter.com/mhQhsaWB5o---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 9, 2025
इस टीम के खिलाफ खेलना किंग कोहली को है पसंद
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. हालांकि कुछ मौकों पर किंग की झलक फैंस को देखने को मिली है. आईपीएल के सुपरस्टार किंग कोहली ने जिओहॉटस्टार से बात करते हुए अपने फेवरेट आईपीएल मैच के बारे में कहा, ‘चेपॉक में आपको केवल CSK के फैंस मिलेंगे. आपको केवल पीली जर्सी दिखाई देगी. यहां तक कि चिन्नास्वामी में भी RCB और CSK दोनों के फैंस होते हैं, लेकिन चेपॉक में आपको केवल CSK के फैन ही दिखाई देंगे. RCB बनाम CSK मेरा फेवरेट है. मुझे लगता है, ये मैच सबसे ज्यादा रोमांचक है.’
ये भी पढ़ें: PSL 2025: IPL का चैंपियन कप्तान पीएसएल खेलने पहुंचा पाकिस्तान, सीजन 10 का काउंटडाउन शुरु
इशांत शर्मा के साथ दोस्ती पर बोले कोहली
विराट कोहली के आईपीएल डेब्यू मैच में इशांत शर्मा ने उन्हें बहुत ज्यादा परेशान किया था. जिसके बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘मैंने और इशांत शर्मा ने अपना सारा क्रिकेट एक साथ खेला है, इसलिए मैंने उनका काफी सामना किया. आम तौर पर मैं उनसे डरता नहीं था, लेकिन उस मैच में, मुझे लगा कि मैं माहौल और दबाव के कारण उनकी किसी भी गेंद को हिट नहीं कर सकता. लेकिन हमारे बीच सब कुछ मजेदार था.’
ये भी पढ़ें: दिग्वेश राठी से ज्यादा ‘बद्तमीज़ी’ दिखा चुके हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, दिग्गज ने BCCI को दी नसीहत?