IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अभी तक खेले तीनों मैचों में टीम ने जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. फ्रेंचाइजी का अगला मुकाबला बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही आरसीबी से है. टीम के प्रमुख खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस सीएसके के साथ पिछले मैच में इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे. अपनी पुरानी टीम आरसीबी के खिलाफ मैच में अगर फाफ खेलते हैं तो अहम भूमिका निभा सकते हैं. टीम के असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.
RCB के खिलाफ होगी प्लेसिस की वापसी?
आरसीबी के खिलाफ दिल्ली को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेलना है. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस वापसी करते हुए दिख सकते हैं. असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट ने उनकी इंजरी को लेकर बताया कि, ‘अब वो पहले से बेहतर दिख रहे हैं. वो अच्छे से मूवमेंट कर पा रहे हैं. चाहे वो अगले मैच के लिए उपलब्ध हो या नहीं, हम स्थिति को अपने अनुकूल कर लेंगे. हमारी टीम में काफी गहराई है.’
THE DOMINANCE OF 40 YEAR OLD FAF DU PLESSIS. 🙇♂️🔥pic.twitter.com/FmbX7oM7AF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2025
आरसीबी के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस की वापसी दिल्ली के लिए अहम साबित हो सकती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेने का उन्हें अच्छा खासा अनुभव है और वो पिछले सीजन तक आरसीबी के कप्तान थे. आरसीबी की रणनीति को लेकर उनको अंदाजा होगा तो ऐसे में कप्तान अक्षर जरूर चाहेंगे की प्लेसिस इस मैच में खेलने के लिए उतर पाए.
FAF DU PLESSIS WITH RCB MATE'S AT HOMETOWN 🫶 pic.twitter.com/1oIy32Ndoi
— Royal Challengers (RCB) (@VikashJ13660845) April 10, 2025
ओपनिंग कर छाए केएल राहुल
इंजरी के चलते बाहर हुए फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम में समीर रिजवी को शामिल किया गया था. इसके साथ ही सीजन में पहली बार केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिला. राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 रनों की पारी खेली. अगर प्लेसिस इस मैच में भी नहीं खेल पाते हैं तो राहुल एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं.
KL Rahul with DC fans 😍❤️ pic.twitter.com/GYMSpYGPda
— KL'sGIRL (@Silverglohss_1) March 29, 2025
टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस बार फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले सीजन 230 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले फ्रेजर-मैकगर्क इस सीजन पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 3 मैचों में केवल 39 रन ही बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट केवल 100 का रहा है.
ये भी पढ़िए- LA 28 Olympics: भारत की डायरेक्ट एंट्री तो वहीं पाकिस्तान होगा बाहर! केवल ये टीमें ही ले पाएंगी हिस्सा