IPL 2026 से पहले हुआ बड़ा फेरबदल, रवींद्र जडेजा RR तो संजू सैमसन की CSK में हुई एंट्री, एक साथ 10 खिलाड़ी हुए ट्रेड
IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले लीग इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड हो चुका है. संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा, मोहम्मद शमी, सैम करन, ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर और नीतिश राणा का भी ट्रेड हुआ है.
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें सीजन से पहले बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. आईपीएल 2026 के लिए आज यानी 15 नवंबर को सभी 10 टीमों को रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है. इससे पहले आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड सामने आया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन के बदले में रवींद्र जडेजा को ट्रेड कर दिया है. संजू अब CSK के लिए खेलते नजर आएंगे, जबकि जडेजा राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते दिखाई देंगे. IPL ने मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेड हुए 10 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर, नीतीश राणा और मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
रवींद्र जडेजा बने राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले लीग इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड हो चुका है. संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे, जबकि रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे. जडेजा ने 2008 में अपने IPL करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ ही की थी. इसके बाद 2012 में वो चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े और तब से अब तक 12 सीजन तक CSK का ही हिस्सा बने रहे. इस दौरान जडेजा टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी रहे हैं.
जडेजा IPL के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और 250 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. पिछले सीजन तक उनकी सैलरी 18 करोड़ रुपये थी, लेकिन इस बार प्लेयर ट्रेड में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. CSK ने जडेजा के साथ सैम करन को भी ट्रेड कर दिया है. RR ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में शामिल किया है. इसके बदले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ट्रेड किया है. CSK ने संजू को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है.
आईपीएल 2026 से पहले ये 10 खिलाड़ी हुए ट्रेड
संजू सैमसन (CSK में ट्रेड) – 18 करोड़ रुपये
रवींद्र जडेजा (RR में ट्रेड) – 14 करोड़ रुपये
सैम करन (RR में ट्रेड) – 2.4 करोड़ रुपये
मोहम्मद शमी (LSG में ट्रेड) – 10 करोड़ रुपये
मयंक मारकंडे (MI में ट्रेड) – 30 लाख रुपये
अर्जुन तेंदुलकर (LSG में ट्रेड) – 30 लाख रुपये
शरफेन रदरफोर्ड (MI में ट्रेड) – 2.6 करोड़ रुपये
शार्दुल ठाकुर (MI में ट्रेड) – 2 करोड़ रुपये
नीतीश राणा (DC में ट्रेड) – 4.2 करोड़ रुपये
डोनोवन फरेरा (RR में ट्रेड) – 1 करोड़ रुपये
लखनऊ के लिए खेलेंगे मोहम्मद शमी
वहीं, भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब आईपीएल 2026 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे. पिछले सीजन वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन इस बार LSG ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 2013 में डेब्यू करने के बाद से वे अब तक 5 अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए 119 मैच खेल चुके हैं. SRH में आने से पहले वो गुजरात टाइटंस के लिए भी काफी अहम रहे थे. 2023 में उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी.
वहीं, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 30 लाख रुपये में ट्रेड कर दिया है. वहीं, MI ने शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ रुपये में और मयंक मारकंडे को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स ने नीतिश राणा को 4.2 करोड़ रुपये में RR के साथ ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया है.