टीम इंडिया से बाहर ईशान किशन सीधे बने कप्तान, इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल
विकेटकीपर बल्लेबाजी ईशान किशन को एक घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वो बीते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अलग-अलग टूर्नामेंट में अपना दम दिखा रहे हैं. उन्हें झारखंड की टीम की तरफ से कप्तान नियुक्त किया गया है. यहां देखें पूरी डिटेल
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसी बीच उनको सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए झारखंड की टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. इससे पहले उनको नए सीजन के लिए रणजी ट्रॉफी में भी कप्तानी सौंपी गई थी. ईशान किशन फिलहाल टीम इंडिया से पूरी तरह से बाहर हैं और उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में खेला था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं.
Ishan Kishan has been announced as the Jharkhand captain for the Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2025–26, which will be held in Ahmedabad from 26 November to 8 December 2025💜@ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/xrrDlIq4zE
---Advertisement---— Ishan's🤫🧘🧡 (@IshanWK32) November 20, 2025
इंडिया ए के लिए किया शानदार प्रदर्शन
ईशान किशन इंडिया ए के साथ साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने इस दौरान बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. खेले गए 3 मैचों में से एक मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई तो वहीं एक मैच में वो फ्लॉप रहे. सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, इस पारी के बाद भी वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे.
कब शुरू होगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी?
यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नया सीजन 26 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम ने पिछले साल बाजी मारी थी और इस बार टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ये टूर्नामेंट कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम साबित होगा. झारखंड की टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली के खिलाफ करेगी.