Josh Hazlewood likely to miss Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श के चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे जोश हेजलवुड?
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. लेकिन इससे पहले टीम को कई बड़े झटके लग चुके हैं. मिचेल मार्श के बाद जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बताया कि जोश हेजलवुड अभी फिट नहीं हुए हैं और उनका इस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन SEN को बताया, “पैट कमिंस का खेलना काफी मुश्किल है और जोश हेजलवुड भी फिट होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में उनकी मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसके बाद ही हम स्थिति स्पष्ट कर पाएंगे.”
🚨 CHAMPIONS TROPHY UPDATES 🚨 [SEN]
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 5, 2025
– Pat Cummins likely to miss the tournament.
– Josh Hazelwood is battling to get fit for the tournament.
– Smith or Head likely to lead Australia. pic.twitter.com/EB7sHf4enk
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगी थी चोट
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. हेजलवुड भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह इस सीरीज के सभी मैच नहीं खेल पाए, क्योंकि उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा था. तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे हैं. श्रीलंका दौरे के लिए भी उनको टीम में नहीं चुना गया था.
नए कप्तान की तलाश में ऑस्ट्रेलिया!
कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बताया कि, “पैट कमिंस अब तक किसी भी प्रकार की गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनका खेलना लगभग असंभव है. इसका मतलब है कि हमें एक नए कप्तान की जरूरत होगी. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दोनों के साथ हम इस बारे में बातचीत कर रहे हैं. ये दोनों ही कप्तानी के लिए हमारे सामने प्रमुख उम्मीदवार होंगे.”
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमों को 12 फरवरी तक अपने 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वॉड ICC को सौंपना है. यदि कमिंस और हेजलवुड, मिचेल मार्श के साथ टीम से बाहर होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को तीन नए खिलाड़ी तलाशने होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पहले वनडे में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा नागपुर का मौसम