Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों चर्चा में हैं. घरेलू क्रिकेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी से उन्होंने सभी का ध्यान खिंचा है. विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में उनके बल्ले से बेहतरीन पारियां देखने को मिलीं, जहां उन्होंने 5 शतकों की मदद से कुल 664 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. हालांकि, इसके बावजूद करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.
अब करुण नायर ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. नायर ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन वह अपनी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद अब भी बनाए हुए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने पर बोले करुण नायर
करुण नायर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा, “अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो टूर्नामेंट से पहले मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था. कम से कम मेरे लिए तो यह काफी दूर की बात थी. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, आपके पास सपने होते हैं, आपके पास विचार होते हैं, आप चीजें हासिल करना चाहते हैं. लेकिन आप यह नहीं सोचते कि मैं यह कर लूंगा. आप सोचते हैं कि “मैं यह करना चाहता हूं.” लेकिन क्या यह वास्तव में होगा, यह हमेशा आपके दिमाग में एक प्रश्न होता है.”
A DREAM RUN FOR KARUN NAIR ENDS.
– 8 innings.
– 779 runs.
– 389.5 average.
– 5 centuries.
– 123.55 strike rate.
TAKE A BOW, CAPTAIN NAIR. WORLD WILL REMEMBER THIS HEROICS. 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/7eW1p16dyV---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
टेस्ट क्रिकेट में खेलना सपना
करुण नायर ने आगे बताया कि उनका सपना भारत के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलना है. उन्होंने कहा, “मेरा अभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना है. मैंने कई इंटरव्यू में यह बात कही है. तो काफी ईमानदारी से, मेरे दिमाग में केवल यही बात थी. मैं यह भी नहीं सोच रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए मेरा नाम लिया जाएगा या मेरे नाम पर विचार किया जाएगा, इसलिए मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं.”
विजय हजारे ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पारियों में 389.50 की औसत से रिकॉर्ड 779 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच शतक और एक अर्धशतक जमाया. नायर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और अपने शानदार खेल से चयनकर्ताओं और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान खींचा.
KARUN NAIR IN VHT 2024-25. 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025
– 752 runs at an average of 752. 🤯pic.twitter.com/qa4fmSCa64
खास बात यह है कि करुण नायर के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी जमकर तारीफ की. अब देखने वाली बात यह होगी कि उन्हें जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड में जगह मिलती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले रणजी में धमाल मचाने उतरेगा ये खिलाड़ी, फिटनेस पर रहेगी सबकी नजरें