आईसीसी ने साउथ अफ्रीकी कप्तान को दिया बड़ा इनाम, वर्ल्ड कप 2025 में मिली हार पर लगा ‘मरहम’
ICC Rankings: साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. फाइनल में मिली हार के बाद आईसीसी रैंकिंग में इस उछाल ने उनके जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है. उन्होंने अब स्मृति मंधाना को भी पीछे छोड़ दिया है.
                                ICC Rankings: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया और खिताब जीता लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी कमाल की शतकीय पारी खेली. उनके आउट होने के बाद ही टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो पाई. विश्व कप में मिली हार के दुख के बाद अब आईसीसी ने वोल्वार्ड्ट को बड़ा इनाम दिया है.
🚨 LAURA WOLVAARDT BECOMES NEW NO.1 ODI BATTER IN THE WORLD IN ICC RANKINGS 🚨 pic.twitter.com/LKGEq3izhc
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 4, 2025
ICC रैंकिंग में टॉप पर पहुंची लौरा वोल्वार्ड्ट
लौरा वोल्वार्ड्ट ने इस बार वनडे विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. वो टूर्नामेंट में बल्ले से धमाल मचाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजी रही. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 71.38 की शानदार औसत से 571 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए दोनों नॉकआउट मुकाबलों में टीम के लिए शतक भी जड़े. उनके इस उम्दा प्रदर्शन के चलते आईसीसी रैंकिंग में उनको जबरदस्त फायदा हुआ है. अब वो 2 पायदान की छलांग लगाकर पहले नंबर पर पहुंच गई हैं.
मंधाना की बादशाहत हुई खत्म
इससे पहले बीते काफी समय से आईसीसी महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना नंबर 1 बल्लेबाज बनी हुई थीं. अब वोल्वार्ड्ट ने उनोक पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल कर लिया है. 814 रेटिंग के साथ अब वो टॉप पर हैं तो वहीं 811 रेटिंग के साथ मंधाना दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ताजा रैंकिंग में पहले दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है और अब वो तीरे पायदान पर पहुंच गई हैं.