---Advertisement---

 
क्रिकेट

Luan-Dre Pretorius: पहली बार मिला मौका और रच डाला इतिहास, 19 की उम्र में बड़े-बड़े दिग्गज को छोड़ दिया पीछे

Luan-Dre Pretorius: जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू करते हुए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने इतिहास रच दिया. उन्होंने डेब्यू मैच में 150 प्लस की पारी खेलकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो सबसे कम उम्र में 150 प्लस रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Luan-Dre Pretorius

Luan-Dre Pretorius: क्रिकेट की दुनिया समय के साथ बदलती जा रही है. पहले की तुलना में अब प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. अब खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ इंतजार भी लंबा करना पड़ता है. वहीं जब खिलाड़ियों को मौका मिलता है तो कुछ अपनी छाप छोड़ने में विफल रहते हैं तो कुछ अपनी छाप छोड़ देते हैं. इस समय एक ऐसे ही खिलाड़ी की चर्चा जोड़ों पर है, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए ऐसी पारी खेली, जो इतिहास के पन्नों में सुनहरों अक्षरों में दर्ज हो गया है. हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे-प्रीटोरियस की, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया.

साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब जीतने के बाद WTC के नए चक्र में कदम रख चुकी है. टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. केशव महाराज के हाथों में टेस्ट टीम की कमान है. सीरीज के पहले मुकाबले में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. लुआन ने इस मौके को ना सिर्फ एक मौके के रूप में लिया बल्कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए ऐसी पारी खेली, जो सालों तक याद किया जाएगा.

---Advertisement---

पहले मैच में रच दिया इतिहास

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया और देखते ही देखते 50 का आंकड़ा पार किया. इसके बाद 50 से 100 और 100 से 150 के आंकड़े को पार किया. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि वो इसे डबल सेंचुरी में बदलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वह 153 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. लुआन-ड्रे ने अपनी पारी में 160 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले. उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

---Advertisement---

19 की उम्र में दिग्गजों को छोड़ा पीछे

लुआन-ड्रे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में 150 प्लस रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वो डेब्यू करते ही बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. लुआन ने 19 साल 93 दिनों की उम्र में ये कारनामा किया. उनसे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद के नाम पर था, जिन्होंने 19 साल 122 दिनों की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 163 रनों की पारी खेली थी. अब लुआन ने मियांदाद को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

पहले मैच में छोड़ी अपनी छाप

लुआन के इंटरनेशनल करियर की अभी शुरुआत हुई है और उन्होंने अपने पहले ही मैच में दिखा दिया है कि वो आगे आने वाले समय में साउथ अफ्रीका टीम के लिए क्या कर सकते हैं. हालांकि, आगे वो टीम में अपना स्थान पक्का कर पाते हैं या नहीं ये तो आने वाले समय में पता चलेगा, क्योंकि इस समय साउथ अफ्रीका टीम में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं. कुछ खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हैं तो कई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली जीत के बाद छुट्टी पर चल रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय ये स्पष्ट होगा कि वो टीम में बने रहते हैं या नहीं. यहां पर एक बात जरूर है कि अगर वो इसी तरह की पारी आगे भी खेलना जारी रखते हैं तो टीम से उनको हिला पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन होगा. फिलहाल साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मुकाबला जारी है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 5 नहीं, चार दिन का हो सकता है भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट! बर्मिंघम से आया बड़ा अपडेट

कौन हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस?

लुआन-डरे प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पिछले दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. इनका जन्म 27 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्टूम में हुआ था. लुआन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

लुआन-डरे प्रीटोरियस का क्रिकेट करियर

लुआन-डरे प्रीटोरियस के अब तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 10 इनिंग में 485 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं 14 लिस्ट ए मुकाबलों में लुआन ने 577 रन बनाए हैं. इसमें इनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकला है और 38 टी20 मैचों में 1021 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में इनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज है. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 97 रन रहा है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 5 नहीं, चार दिन का हो सकता है भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट! बर्मिंघम से आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.