---Advertisement---

 
क्रिकेट

जिसने डुबोई थी RR की लुटिया, वो अमेरिका में मचा रहा तहलका, आखिरी 3 मैचों में ठोक डाले 22 छक्के

MLC 2025: राजस्थान रॉयल्स के फिनिशर शिमरोन हेटमायर इन दिनों अमेरिका में धमाल मचा रहे हैं. मेजर लीग क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Shimron Hetmyer

Shimron Hetmyer MLC 2025: शौक बड़ी चीज होती है. इसलिए कहा भी जाता है कि हर किसी को एक ना एक शौक जरूर पालना चाहिए. इन दिनों एक क्रिकेटर पर छक्के लगाने का शौक चढ़ा हुआ है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की लुटिया डुबोई थी, लेकिन अब वक्त बदल गया है. जो कुछ महीने पहले तक एक-एक रन के लिए तरह रहा था उस पर अब छक्के लगाने का भूत सवार है, जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इन दिनों इस खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश करने का शौक पाल रखा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टी20 में विस्फोटक बैटिंग के लिए मश्हूर शिमरोन हेटमायर हैं, जो इन दिनों अमेरिका में चल रही मेजर क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं.

भारत से 12 हजार किलोमीटर दूर अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में हेटमायर अपने बल्ले से तूफान मचाए हुए हैं. राजस्थान के इस खिलाड़ी ने मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में पिछले तीन मैचों में पांच-दस नहीं कुल 22 छक्के जड़ दिए हैं. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी ने मेजर लीग क्रिकेट में पिछले तीन मैच में कितने रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कितनी बाउंड्री निकले हैं.

---Advertisement---

न्यूयॉर्क के खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी

शिमरोन हेटमायर मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ऑर्कस के लिए खेल रहे हैं. जिसमें उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. पिछला तीन इनिंग में बेहतरीन पारी खेली है. सबसे पहले उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क टीम के खिलाफ 40 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत दिलाई थी. इस मैच में हेटमायर के बल्ले से 9 छक्के निकले थे.

---Advertisement---

हर मैच में छक्कों की बरसात

लॉस एंजलस नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 202 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हेटमायर ने 26 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में उनके बल्ले से 6 छक्के निकले थे. इस मैच में भी वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

37 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 1 जुलाई को खेले गए मैच में टारगेट का पीछा करते हुए हेटमायर ने 37 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. वो हर मैच में छक्कों की बरसात कर रहे हैं.

ये भी पढें:- टीम इंडिया जितनी ही ताकतवर बनेगी बांग्लादेश टीम? BCCI-PCB के बाद BCB ने भी लिया ये बड़ा फैसला

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.