MLC 2025 Live Streaming: भारत में कब, कहां और कैसे देखें मेजर लीग क्रिकेट के लाइव मैच? जानिए पूरी डिटेल्स
MLC 2025 Live Streaming: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का तीसरा सीजन 13 जून से शुरू होने जा रहा है, जहां गत चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. यहां जानिए भारत में MLC 2025 के मुकाबले कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

MLC 2025 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन के बाद क्रिकेट फैंस को एक और रोमांचक लीग देखने को मिलने वाला है. अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) अपने तीसरे सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार एमएलसी में जबरदस्त एक्शन और दुनिया के टॉप टी20 स्टार्स का धमाल देखने को मिलेगा.
MLC 2025 का आगाज 13 जून को होने वाला है और इसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. इस फ्रेंचाइजी लीग को लेकर भारतीय फैंस भी काफी उत्साहित हैं. अगर आप भारत में MLC 2025 के मैच देखना चाहते हैं, तो यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की पूरी डिटेल्स.
MLC 2025 में हिस्सा लेंगी ये 6 टीमें
वाशिंगटन फ्रीडम (डिफेंडिंग चैंपियन)
एमआई न्यूयॉर्क
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स
टेक्सास सुपर किंग्स
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स
सिएटल ऑर्कास
ये स्टार खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, निकोलस पूरन जैसे बड़े इंटरनेशनल नाम इस बार MLC में एक्शन में नजर आएंगे. लीग की आधी टीमें इस बार नए कप्तानों के साथ उतर रही हैं. MI न्यूयॉर्क ने अब निकोलस पूरन को कमान दी है, LA नाइट राइडर्स की कप्तानी जेसन होल्डर कर रहे हैं और वाशिंगटन फ्रीडम की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्सवेल को सौंपी गई है.
𝐋𝐞𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐚𝐦𝐞𝐬 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧! 👊😎#OneFamily #MINewYork #MLC2025 pic.twitter.com/dqGT1zW6qE
— MI New York (@MINYCricket) June 11, 2025
कितने बजे शुरू होगा मैच?
MLC 2025 का पहला मैच 13 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और डिफेंडिंग चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम के बीच ओकलैंड कोलिजियम, कैलिफोर्निया में खेला जाएगा. कैलिफोर्निया में रात के खेल 6:30 IST पर शुरू होंगे और दिन के खेल 2:30 AM IST पर शुरू होंगे. वेन्यू बदलने के साथ ही समय में भी बदलाव होगा. डलास में रात और दिन के खेल क्रमशः 5:30 AM और 1:30 AM IST पर होंगे, जबकि फ्लोरिडा के लॉडरहिल में रात और दिन के खेल क्रमशः 4:30 AM और 12:30 AM IST पर होंगे.
टीवी पर कहां देखें लाइव?
भारत में MLC 2025 के सभी मुकाबले Star Sports Network पर लाइव दिखाए जाएंगे. मैच HD क्वालिटी में होंगे और कमेंट्री भी शानदार एक्सपर्ट्स के साथ देखने को मिलेगी.
मोबाइल पर कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर मैच देखना पसंद करते हैं, तो आप JioHotstar के ऐप और वेबसाइट लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. Jio यूजर्स के लिए फ्री हो सकता है, बाकी को प्रीमियम प्लान लेना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस स्टार ऑलराउंडर को सौंपी कमान