Most Sixes Conceded in ipl 2025: इन 5 गेंदबाजों ने खाए सबसे ज्यादा छक्के, नंबर 1 वाला नाम चौंका देगा
Most Sixes Conceded in ipl 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन कई स्टार गेंदबाजों की खूब पिटाई है. 18वें सीजन में 56 मैचों के बाद एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसे देख फैंस हैरान हो रहे हैं.

Most Sixes Conceded in ipl 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच चरम पर है. इस सीजन जहां कुछ गेंदबाज बढ़िया बॉलिंग कर रहे हैं तो वहीं कुछ की खूब पिटाई भी हो रही है. इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाजों में कई चौंकाने वाले नाम हैं. 56 मैचों के बाद जिस गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगे वो कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं, जिन्हें टी20 फॉर्मेट का मैच विनर माना जाता है. इस लिस्ट में 2 विदेशी जबकि तीन भारतीय गेंदबाजों का नाम शामिल है.
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले बॉलर (Most Sixes Conceded in ipl 2025)
- राशिद खान
गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 11 मैचों में अब तक 25 छक्के खाए हैं. राशिद इस सीजन फॉर्म में नहीं दिखे. 8 मैचों में उनके नाम सिर्फ 11 विकेट हैं. इकॉनमी भी 9.09 है.
- खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज खलील अहमद इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 24 छक्के खाए हैं. खलील से चेन्नई को बहुत ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन वो उस रंग में नहीं दिखे. इस सीजन खलील ने 14 मैचों में सिर्फ 12 विकेट निकाले हैं. उनका इकॉनमी 9.71 है.
- मथीशा पथिराना
चेन्नई सुपर किंग्स के मैच विनर कहे जाने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 10 मैचों में 22 छक्के खाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन इस सीजन में औसत रहा है. उनके नाम 12 मैचों में सिर्फ 10 विकेट हैं. इकॉनमी 10.17 का है.
- रवि बिश्नोई
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई फीके रहे. उन्होंने 10 मैचों में 20 छक्के खाए हैं. उनकी टीम एलएसजी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है. इस बॉलर की गेंदबाजी सवालों के घेरे में है. उन्होंने 9 मैचों में अब तक सिर्फ 10 शिकार किए हैं. विश्नोई का इकॉनमी 10.41 का रहा.
- युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स (PBKS) के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 मैचों में 19 छक्के खाए हैं. हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार है और चहल के अनुभव पर भरोसा कायम है. 14 मैचों में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं. इस सीजन चहल का इकॉनमी 9.81 का रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धर्मशाला में नहीं अब इस मैदान पर होगा MI vs PBKS का मैच, आखिरी समय में क्यों बदला वेन्यू?