---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक किसके? नंबर 1 पर कब्जा जमाने आ रहा ये सूरमा

ENG vs IND: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक ठोककर ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे कोई छूने की भी हिम्मत नहीं कर पाया, लेकिन अब जो रूट के बल्ले से निकलते शतकों की गूंज ने स्मिथ के रिकॉर्ड को हिलाकर रख दिया है. वो इस रिकॉर्ड को चकनाचूर करने की दहलीज पर हैं.

ENG vs IND
ENG vs IND

ENG vs IND: भारत का पूरे विश्व क्रिकेट में दबदबा है. बात चाहे टी 20 की हो, वनडे या फिर टेस्ट हर जगह टीम इंडिया का जलवा दिखता है. तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रह चुकी भारतीय टीम इन दिनों आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम चौथे नंबर पर है. इस टीम के खिलाफ रन बनाना बड़ी चुनौती रहती है, क्योंकि भारत के पास जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे स्टार बॉलर हैं. लेकिन 5 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ रनों की बारिश की. ये दिग्गज जब-जब भारत के सामने टेस्ट में बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और शतकों की झड़ी लगा दी.

हम आपके लिए उन 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाए हैं. फिलहाल इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दिग्गज स्टीव स्मिथ का कब्जा है. अब स्मिथ को पछाड़ने के लिए एक सूरमा तेजी से आगे आ रहा है. ये कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट हैं, जो इन दिनों भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जलवा दिखा रहे हैं. पहला टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया को 2 जुलाई से एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेलना है. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले जो रूट एक बार फिर गिल सेना के सामने दीवार बनकर खड़े होंगे.

---Advertisement---

2 शतक और इतिहास रच देंगे जो रूट

जो रूट के पास भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने का मौका है. अगर वो 2 शतक जमा देते हैं तो स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वह भारत के खिलाफ दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ 11 जबकि रूट ने 10 टेस्ट शतक ठोके हैं. अगले 4 टेस्ट में रूट के पास स्मिथ से आगे निकलने का सुनहरा मौका है, जिस तरह का रूट का फॉर्म है उसे देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है.

टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

  1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 11 शतक
  2. जो रूट (इंग्लैंड) – 10 शतक
  3. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) – 8 सेंचुरी
  4. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 8 शतक
  5. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 8 सेंचुरी

भारत के खिलाफ जो रूट के आंकड़े

जो रूट ने भारत के खिलाफ हमेशा बढ़िया बैटिंग की है. वो अब तक 31 टेस्ट मैचों में 58.54 की औसत से 2927 रन कर चुके हैं. जिसमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. उनका हाई स्कोर 218 रन है.

बेमिसाल है जो रूट का करियर

अपने करियर में रूट ने इंग्लैंड के लिए 154 टेस्ट मैचों में 50.92 की औसत से 13087 रन बनाए हैं, जिनमें 36 शतक और 66 फिफ्टी शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 262 है. वो 2 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं. वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में टॉप रन स्कोरर भी हैं.

पिछले 5 साल में ठोक चुके 19 शतक

34 साल के हो चुके जो रूट अभी 38 साल की उम्र तक खेल सकते हैं. उनकी फिटनेस बढ़िया है. इस दिग्गज ने दिसंबर 2020 तक टेस्ट क्रिकेट में 7359 रन बना लिए थे. उस वक्त तक उनके नाम सिर्फ 17 टेस्ट सेंचुरी थीं, लेकिन 2020 के बाद रूट ने टॉप गियर में बैटिंग की है. 2020 के बाद से वो अब तक 5,728 टेस्ट रन और 19 टेस्ट शतक ठोक चुके हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि रूट पिछले 5 सालों में बहुत तेजी से आगे भागे हैं. अब वो सचिन तेंदुलकर का 15,921 टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके लिए उन्हें 2,835 रनों की दरकार है.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: 13 मैचों में 56 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का खास ‘हथियार’ था ये मैच विनर, दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल देंगे मौका?

PAK के नए कोच की Love Story, वर्ल्ड कप में मुलाकात, फिर परवान चढ़ा इश्क, तीन कंपनियों की मालिक है पत्नी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.