IPL 2026: MI ने ढूंढ लिया अर्जुन तेंदुलकर का रिप्लेसमेंट! ऑक्शन में निशाने पर होगा ये स्विंग का सुल्तान
IPL 2026: मुंबई इंडियंस की टीम मिनी ऑक्शन से पहले जम्मू कश्मीर के एक 29 साल के युवा तेज गेंदबाज को टारगेट करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने इस गेंदबाज को ट्रायल के लिए भी बुलाया. ये खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को रिप्लेस करने के लिए एकदम सही विकल्प नजर आ रहा है.
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई हैं. सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने इस बार हर किसी को चौंकाते हुए अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ सुपरजाइंट्स में ट्रेड कर दिया. इसके बाद टीम का टैलेंट स्काउट एक बार फिर से नए युवा तेज गेंदबाज की तलाश में जुट चुकी है. फ्रेंचाइजी इस बार के मिनी ऑक्शन में जम्मू कश्मीर का एक ऐसे तेज गेंदबाज को निशाने पर रख सकती है, जो कि लगातार विकटों का झड़ी लगा रहा है.
If not now then when???
Aquib Nabi deserves to play international cricket. pic.twitter.com/KC4nETsiq4---Advertisement---— Bash (@bashhh_36) November 9, 2025
MI ने इस गेंदबाज को ट्रायल्स के लिए बुलाया
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम ने जम्मू कश्मीर के आकिब नबी को ट्रायल के लिए बुलाया है. आईपीएल 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले आकिब शुक्रवार को घनशोली में मुंबई के सेंटर पर नजर आए. मिनी ऑक्शन में टीम उनको टारगेट कर सकती है.
रणजी ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन
29 साल के स्विंग तेज गेंदबाज ने आकिब नबी ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है. साल 2024-25 के रणजी सीजन में आकिब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे. उन्होंने सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 44 विकेट अपने नाम किए थे. रेड बॉल क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद ही शानदार हैं लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
टी20 में उन्होंने खेले 27 मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं तो वहीं रेड बॉल में उन्होंने 36 मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं. ये देखना दिलचस्प होगा की मुंबई की टीम अगर उन्हें खरीदती है तो उनके टैलेंट को किस तरह इस्तेमाल करेगी.
अर्जुन को कर सकते हैं रिप्लेस
अर्जुन तेंदुलकर के जाने के बाद स्क्वाड में एक स्विंग गेंदबाज की जगह खाली है, ऐसे में आकिब उनकी जगह ले सकते हैं. आकिब फिलहाल अर्जुन का परफेक्ट रिप्लेसमेंट नजर आ रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की टीम ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में खरीदा था. उन्होंने मुंबई के लिए 2 सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 3 विकेट ही हासिल किए थे.