नई बाइक, नया स्वैग, MS Dhoni को नहीं पहचान पाए लोग, रांची की सड़कों पर काटी ‘मौज’
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को रांची की सड़कों पर अक्सर बाइक से घुमते हुए देखा जाता है. आईपीएल 2025 के बाद एक बार फिर से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची लौट आए हैं. वो इन दिनों अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं. धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो रांची की सड़कों पर बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं. यूजर्स उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं.
धोनी जब भी बाइक से निकलते हैं, वो पूरी तरह से हेलमेट लगाकर निकलते हैं, जिससे कई बार लोग उन्हें पहचान नहीं पाते हैं. धोनी की तस्वीर पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘एमएस धोनी एक लीजेंड हैं, अपनी यात्रा का आनंद लें थाला.’
MS Dhoni enjoying the Bike ride at Ranchi 💛 [The Mahi Magic] pic.twitter.com/UriVr4UaAr
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 6, 2025
बाइक के शौकीन हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी बाइक के बड़े शौकीन हैं. उनके पास कार और बाइकों की बड़ी कलेक्शन है. उनके पास यामाहा YZF600R (जिसे थंडरकैट भी कहा जाता है.), कावासाकी निंजा एच2, Confederate Hellcat X132, डुकाटी 1098, यामाहा RD350 जैसे महंगी बाइकें हैं. इन बाइकों को वह अपने फार्म हाउस स्थित गैराज में रखते हैं.
धोनी का आईपीएल करियर
43 साल के धोनी आईपीएल में अभी भी सक्रिय हैं. साल 2025 सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी. टीम को 14 मैचों में से 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट्स टेबल में सीएसके आखिरी स्थान पर रहा था. धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 278 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5439 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. उनकी गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है.
धोनी का इंटरनेशनल करियर
धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके नाम क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन दर्ज हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 16 शतक और 108 अर्धशतक दर्ज हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में चैंपियन बनाया है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: करुण नायर को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं? कोच गौतम गंभीर ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए