---Advertisement---

 
क्रिकेट

New Zealand T20 Squad: 5 स्टार न्यूजीलैंड की टी20 टीम से गायब, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने वाले की भी छुट्टी

New Zealand T20 Squad: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब जिम्बाब्वे के हरारे क्लब स्टेडियम में एक्शन में दिखेगी. वो यहां टी20 ट्राई सीरीज खेलने पहुंचेगी. इस सीरीज में कीवी टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों का जलवा नहीं दिखेगा. आइए जानते हैं उनके बारे में...

New Zealand T20 Squad
New Zealand T20 Squad

New Zealand T20 Squad: न्यूजीलैंड की टीम नए मिशन के लिए तैयार है. ये मिशन है जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज. इस सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका से उड़े भिड़ना है. इस सीरीज के लिए जब कीवी टीम का ऐलान हुआ तो कई स्टार खिलाड़ियों के नाम गायब दिखे, जिससे फैंस हैरान हैं. इस सीरीज में टीम का लीडर मिचेल सैंटनर को बनाया गया है. उनकी कप्तानी में  एडम मिल्ने और मैट हेनरी की वापसी हुई है.

इस सीरीज में अनकैप्ड बल्लेबाज बेवोन जैकब्स भी हैं. इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. आइए जानते हैं उन स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो कीवी टीम के साथ नहीं हैं.

---Advertisement---

टी20 ट्राई सीरीज में नजर नहीं आएंगे कीवी टीम के यह 5 स्टार खिलाड़ी

1. केन विलियमसन– इस दिग्गज ने इस सीरीज से खुद हटने का फैसला लिया है. विलियमसन इन दिनों मिडिलसेक्स के लिए काउंटी खेल खेल रहा हैं. 93 टी20 मैचों में उनके नाम 2575 रन हैं. अब टीम को इस दिग्गज की कमी खलने वाली है.

2. बेन सीयर्स- 27 साल का ये स्टार बॉलर चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं बन सका. वो साइड स्ट्रेन से परेशान हैं. डेब्यू के बाद से ही सीयर्स ने काफी प्रभावित किया है. दाएं हाथ के इस बॉलर के नाम 20 मैचों में 22 शिकार हैं. उनके पास बढ़िया गति है, जिससे वो बल्लेबाजों के लिए परेशान करते हैं.

---Advertisement---

3. लॉकी फर्ग्यूसन– अपनी स्पीड के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इस बॉलर को भी टीम में जगह नहीं मिली है.  वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है. फर्ग्यूसन ने 43 टी20 मैचों में 64 शिकार किए हैं.

4. काइल जैमीसन– अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ के लिए पहचाने जाने वाला ये खिलाड़ी भी इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं है. जैमीसन पहली बार पिता बनने वाले हैं. इसलिए वो परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.

5. डेवोन कॉनवे- इस खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हुई है. ये वही कॉन्वे हैं, जिन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था. इसलिए अब उनका चयन नहीं हुआ है. उनकी जगह टिम सीफर्ट को विकेटकीपर बनाया गया है.

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउल्केस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओरुके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी.

26 जुलाई को होगा सीरीज का फाइनल मुकाबला

जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस ट्राई सीरीज का आगाज 14 जुलाई से होने जा रहा है. 26 जुलाई को फाइनल होना है.

14 जुलाई, 2025- जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
16 जुलाई, 2025- दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
18 जुलाई, 2025- जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
20 जुलाई, 2025- जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
22 जुलाई, 2025- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
24 जुलाई, 2025- जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
26 जुलाई, 2025- TBC बनाम TBC, फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

ये भी पढ़ें: बर्मिंघम में आज तक भारत को नहीं मिली है जीत, फिर कैसे इतिहास बदलेगी शुभमन गिल की सेना?

ये भी पढ़ें: क्या जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा कर पाएंगे ये 3 गेंदबाज? एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलेंगे ‘बूम-बूम

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.