---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL का स्टार बल्लेबाज होने के बाद भी इस T20 लीग में नहीं खेल पाएंगे नितीश राणा, BCCI के इस नियम ने तोड़ा सपना

Nitish Rana: KKR के पूर्व कप्तान नितीश राणा ने हाल ही अपनी घरेलू क्रिकेट टीम बदली है और वे दिल्ली की टीम में वापसी करने को तैयार हैं. वहीं, राणा को एक बड़ा झटका लगा है और वे BCCI के नियम की वजह से दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में नहीं खेल सकते हैं.

Nitish Rana
Nitish Rana

Nitish Rana not eligible for DPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज नितीश राणा को एक बड़ा झटका लगा है. उन्होंने हाल ही घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश से नाता तोड़कर दिल्ली की टीम में वापसी की है. यहां तक कि राणा ने घरेलू क्रिकेट में खुद को दिल्ली के लिए उपलब्ध भी बता दिया है, लेकिन इसके बावजूद वे आगामी दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में नहीं खेल पाएंगे.

कुछ ही दिनों में DPL के दूसरे सीजन की नीलामी होनी है, लेकिन उससे पहले ही राणा को इसमें हिस्सा लेने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसकी वजह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का एक नियम है, जिसके तहत वे DPL 2025 में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं आखिर क्यों नितीश राणा DPL 2025 में नहीं खेल सकते हैं?

---Advertisement---

नितीश राणा क्यों नहीं खेल सकते हैं DPL?

राणा ने साल 2023 में घरेलू क्रिकेट में दिल्ली को छोड़कर यूपी टीम के लिए खेलने का फैसला किया था और उन्हों टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी. लेकिन दो सीजन में लगातार फ्लॉप शो के बाद राणा ने दिल्ली की टीम में लौटने का फैसला किया. राणा को यूपी की टीम से NOC भी मिल गई है. लेकिन अब राणा BCCI के नियम की वजह से दिल्ली प्रीमियर लीग में नहीं खेल सकते हैं.

दरअसल, नियम है कि अगर कोई खिलाड़ी एक घरेलू टीम से दूसरी टीम में जाता है तो उसे 12 महीने यानी एक साल का कूलिंग ऑफ पीरियड सर्व करना होगा. राणा ने हाल ही में यूपी टी20 लीग में खेल रहे थे, इसलिए उन्होंने कूलिंग-ऑफ पीरियड सर्व नहीं की और इसी वजह से इस बार वे दिल्ली की टी20 लीग में नहीं खेल पाएंगे.

---Advertisement---

BCCI के एक सूत्र ने कहा, “दुर्भाग्य है कि 12 महीने का कूलिंग ऑफ नियम राणा को इस सीजन DPL में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दे रहा है. उन्होंने यूपी से एनओसी तो ले लिया है और आधिकारिक तौर पर दिल्ली के लिए खेलने के योग्य भी हैं, लेकिन वह DPL में अगले साल ही खेल पाएंगे.”

IPL 2025 में फ्लॉप रहे थे राणा

2024 आईपीएल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे नितीश राणा IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला. 2025 सीजन में राणा का बल्ला कुछ कमाल नहीं दिखा पाया. उन्होंने 11 मैचों में 21.70 की औसत से 217 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 का रहा, लेकिन बाकी मैचों में वो कुछ खास नहीं कर सके.

राणा के आईपीएल करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक खेले 118 मैचों में 27.97 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 2853 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक निकले. बता दें कि, राणा इस साल DPL का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वे रणजी ट्रॉफी और अन्य सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने के लिए योग्य हैं.

ये भी पढ़ें- सचिन-विराट नहीं, इस दिग्गज के दीवाने हैं जोस बटलर, बताया वर्ल्ड का सबसे कंप्लीट बल्लेबाज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.