NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम टी20 के बाद अब वनडे सीरीज में भी हार चुकी है. इस बीच मोहम्मद रिजवान की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दूसरे वनडे मैच में बुरी तरह से हार के बाद अब आईसीसी ने भी उन्हें बड़ी सजा सुना दी है. दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण पाकिस्तान की टीम पर आईसीसी ने फाइन लगा दी है. पहले वनडे मैच में भी पाकिस्तान टीम ने यही गलती की थी.
Pakistan sanctioned after conceding the ODI series to New Zealand.
Details 🔽https://t.co/hkHMv4bMBW---Advertisement---— ICC (@ICC) April 3, 2025
पाकिस्तान टीम को आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम निर्धारित समय में 49 ओवर ही कर सकी. 1 ओवर लेट करने के कारण टीम पर 5 प्रतिशत का फाइन लगा है. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में एकतरफा हार गई थी. आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो स्लो ओवर रेट की समस्या को कंट्रोल करता है, इसके अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी गलती मान ली और जिसके कारण सुनवाई करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच पाकिस्तान ने ACC में मारी बाजी, PCB चीफ मोहसिन नकवी बने एशियन क्रिकेट के नए अध्यक्ष
पिछले मैच में भी पाकिस्तान टीम ने की थी गलती
मोहम्मद रिजवान की टीम ने पहले वनडे मैच में 2 ओवर लेट डाला था. जिसके कारण टीम पर कुल 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा था. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. जहां पर न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम मुकाबला जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी. पाकिस्तान टीम हर क्षेत्र में न्यूजीलैंड की युवा टीम से पीछे नजर आ रही है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पाकिस्तान फेल हो रही है.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के बाद Suryakumar Yadav भी छोड़ेंगे मुंबई का साथ? बोर्ड की तरफ से आया इसका सीधा जवाब