NZ vs WI: टी20 सीरीज के लिए सामने आई वेस्टइंडीज की नई टीम, स्टार खिलाड़ी को किया गया बाहर
NZ vs WI: वेस्टइंडीज की तरफ से न्यूजीलैंड के दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान एक बार फिर से शाई होप से हाथों में है. इसी के साथ इस दौरे के लिए टीम से एक स्टार खिलाड़ी की छुट्टी भी हो गई है. कैसा नजर आ रहा है स्क्वाड आइए जानते हैं.
NZ vs WI: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे की तैयारी में जुट चुकी है. इस दौरे पर टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज तो वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. 5 नवंबर से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. शाई होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी. इस दौरे के लिए टीम के स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव किए गए, जिसके तहत एक स्टार खिलाड़ी को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है और उसे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
स्टार खिलाड़ी की हुई टीम से छुट्टी
न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में कई बदलाव हुए हैं. कई खिलाड़ी इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए तो वहीं एक खिलाड़ी खराब फॉर्म के चलते बाहर हो गया है. बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की खराब गेंदबाजी फॉर्म को देखते हुए टीम से ड्रॉप किया गया है. इसी के साथ उनके गेंदबाजी एक्शन में तकनीकी समस्या भी सामने आई है. मैथ्यू फॉर्ड इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे वो अब स्क्वाड में वापसी कर चुके हैं. साथ ही शमर स्प्रिंगर को भी गेंदबाजी में शामिल किया गया है.
The squad is IN!💥
— Windies Cricket (@windiescricket) November 2, 2025
CWI names the T20I team to face New Zealand.
Read More⬇️https://t.co/jUzfNaJpsf pic.twitter.com/vjEkMIZDR7
वेस्टइंडीज का पूरा स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), एलिक एथेनेज, अकेम ऑगस्टे, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील होसेन, आमिर जांगू, ब्रैंडन किंग, खैरी पियरे, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर
न्यूजीलैंड भी कर चुकी है स्क्वाड का ऐलान
वेस्टइंडीज से एक दिन पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से भी इस होम सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है. मिचेल सैंटनर के हाथों में एक बार फिर से टीम की कमान होगी तो वहीं टीम के 2 स्टार खिलाड़ी वापसी भी कर रहे हैं.
मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी
यहां पर देखें मैचों का शेड्यूल
पहला टी20 इंटरनेशनल, 5 नवंबर 2025, ईडन पार्क, ऑकलैंड (सुबह 11.45 बजे से)
दूसरा टी20 इंटरनेशनल,6 नवंबर 2025, ईडन पार्क, ऑकलैंड (सुबह 11.45 बजे से)
तीसरा टी20 इंटरनेशनल,9 नवंबर 2025, सैक्सटन ओवल, नेल्सन (सुबह 5.45 बजे से)
चौथा टी20 इंटरनेशनल, 10 नवंबर 2025, सैक्सटन ओवल, नेल्सन (सुबह 5.45 बजे से)
पांचवां टी20 इंटरनेशनल, 13 नवंबर 2025, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन (सुबह 5.45 बजे से)