Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर आ रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज बाहर गई थी, जिसके बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ियों की टी20 टीम से छुट्टी हो गई थी. अब इन खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला किया है और इसी महीने वाले नेशनल टी20 चैंपियनशिप 2025 टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज नसीम शाह शामिल हैं.
यह चौंकाने वाला फैसला तब आया जब इन खिलाड़ियों को 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया था. सूत्रों के अनुसार, बाबर और नसीम ने वर्कलोड मैनेजमेंट और आगामी टूर्नामेंट्स का हवाला देते हुए इस इवेंट से दूरी बनाई है.
Former captain Babar Azam, who was dropped from Pakistan's T20 squad for the upcoming series in New Zealand, has decided to withdraw from the National T20 Championship. pic.twitter.com/QKasd3B0Qj
— 𝐂𝐂𝐑 (@CricComradeRaja) March 13, 2025
पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते हुए पीसीबी ने संकेत दिया था कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल बाबर, रिजवान नसीम इस हफ्ते शुरू होने वाले नेशनल टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. अब इन तीनों ही खिलाड़ियों ने हटने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है.
PSL को प्राथमिकता दे रहे खिलाड़ी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि ‘अप्रैल में शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के कारण ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं, उनका मानना है कि पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन राष्ट्रीय टीम में वापसी का रास्ता आसान बना देगा.’
नेशनल टी20 कप कब से शुरू होगा?
पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप 2025 का नया सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और महीने के अंत तक चलेगा. इस बार टूर्नामेंट में 18 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप्स में बांटा गया है, हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी. पिछले साल के चैंपियन कराची व्हाइट्स, इस्लामाबाद के खिलाफ पहले मैच में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत की टीम के लिए खुशखबरी, तबाही मचाने तैयार हो गया ये धुरंधर