---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: ऋषभ पंत की टीम के लिए खुशखबरी, तबाही मचाने तैयार हो गया ये धुरंधर

IPL 2025, Mitchell Marsh: आईपीएल 2025 से ठीक पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खबर आी है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे.

IPL 2025 Mitchell Marsh
IPL 2025 Mitchell Marsh

IPL 2025, Mitchell Marsh: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गुड न्यूज है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी से काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं. उन्होंने इस चोट के चलते ते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मिस की थी, लेकिन अब ये खिलाड़ी ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलता नजर आएगा.

मिचेल वैसे तो ऑलराउडंर हैं, लेकिन वो सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे, मार्श गेंदबाजी नहीं करेंगे क्योंकि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं.जानकारी के अनुसार, मिचेल मार्श 18 मार्च तक लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ जाएंगे. उन्होंने हाल ही में बैटिंग प्रैक्टिस शुरू की है.

3.3 करोड़ की लगी थी बोली

फरवरी में बैक स्पेशलिस्ट से सलाह लेने के बाद उन्हें आईपीएल में सिर्फ बल्लेबाजी करने की अनुमति मिली है. इस खिलाड़ी को एलएसजी ने मेगा ऑक्शन में 3.3 करोड़ की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा था. मार्श पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के अंडर खेलते नजर आएंगे, जो लखनऊ के हेड कोच हैं.

---Advertisement---

मिचेल मार्श का आईपीएल करियर

दाएं हाथ का यह स्टार ऑलराउंडर 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था. पिछले सीजन के 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 61 रन किए थे. अब तक 42 मैचों में 665 रन बनाए हैं और 37 विकेट निकाले हैं. गेंदबाजी की कमी के बावजूद उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Stuart MacGill: कोकीन सप्लाई में दोषी पाया गया ये स्टार क्रिकेटर, अब मिलेगी सजा

ये भी पढ़ें: Champions Trophy के बाद फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, 45 खिलाड़ियों को किसी ने पूछा तक नहीं 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts