IPL 2025, Mitchell Marsh: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गुड न्यूज है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी से काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं. उन्होंने इस चोट के चलते ते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मिस की थी, लेकिन अब ये खिलाड़ी ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलता नजर आएगा.
Mitchell Marsh has been cleared to play in the IPL despite missing the Champions Trophy with a back injury
Full story: https://t.co/InfYMKs0lw pic.twitter.com/vXR7jgWx0M---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 13, 2025
मिचेल वैसे तो ऑलराउडंर हैं, लेकिन वो सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे, मार्श गेंदबाजी नहीं करेंगे क्योंकि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं.जानकारी के अनुसार, मिचेल मार्श 18 मार्च तक लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ जाएंगे. उन्होंने हाल ही में बैटिंग प्रैक्टिस शुरू की है.
3.3 करोड़ की लगी थी बोली
फरवरी में बैक स्पेशलिस्ट से सलाह लेने के बाद उन्हें आईपीएल में सिर्फ बल्लेबाजी करने की अनुमति मिली है. इस खिलाड़ी को एलएसजी ने मेगा ऑक्शन में 3.3 करोड़ की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा था. मार्श पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के अंडर खेलते नजर आएंगे, जो लखनऊ के हेड कोच हैं.
🚨 Mitchell Marsh is fit for IPL, but he participate only as Batter in IPL 2025 for LSG. pic.twitter.com/UAjjrLBLqC
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) March 13, 2025
मिचेल मार्श का आईपीएल करियर
दाएं हाथ का यह स्टार ऑलराउंडर 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था. पिछले सीजन के 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 61 रन किए थे. अब तक 42 मैचों में 665 रन बनाए हैं और 37 विकेट निकाले हैं. गेंदबाजी की कमी के बावजूद उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Stuart MacGill: कोकीन सप्लाई में दोषी पाया गया ये स्टार क्रिकेटर, अब मिलेगी सजा
ये भी पढ़ें: Champions Trophy के बाद फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, 45 खिलाड़ियों को किसी ने पूछा तक नहीं