---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK के नए कोच की Love Story, वर्ल्ड कप में मुलाकात, फिर परवान चढ़ा इश्क, तीन कंपनियों की मालिक है पत्नी

Azhar Mahmood Love Story: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया कोच मिला है. अजहर महमूद को टेस्ट फॉर्मेट में अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है. ये वही अजहर हैं, जिन्होंने ब्रिटिश नागरिक एब्बा कुरैशी से शादी की है. उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.

Azhar Mahmood Love Story with Wife Ebba Qureshi
Azhar Mahmood Love Story with Wife Ebba Qureshi

Azhar Mahmood Love Story: अजहर महमूद...ये नाम अचानक चर्चा में आ गया है. वजह है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला. पीसीबी ने अजहर महमूद को टेस्ट टीम का अंतरिम कोच बनाया है. इससे पहले अजहर टीम के गेंदबाजी कोच और असिस्टेंट हेड कोच के रूप में लंबे समय तक काम कर चुके हैं. वो पाकिस्तान क्रिकेट को बारीकी से समझते हैं. अपने क्रिकेट करियर में महमूद एक कमाल के ऑलराउंडर थे. अब उन्हें कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है. ये वही अजहर हैं, जिनका परिवार इंग्लैंड में रहता है. उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.

सबसे पहले जान लेते हैं आखिर अजहर महमूद कौन हैं?

अजहर महमूद एक गेंदबाजी ऑलराउंडर रहे. उनका जन्म 28 फरवरी 1975 को रावलपिंडी में हुआ था. 1996 में पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया, फिर 1997 में टेस्ट भी खेला. वो 11 साल तक पाकिस्तान के लिए खेले.  उन्होंने 21  टेस्ट में 39 शिकार किए हैं. वहीं 143 वनडे में 123 विकेट चटकाए थे. आज उनकी उम्र 50 साल हो चुकी है. 2007 में उन्होंने पाकिस्तान के लिए करियर का आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था.

---Advertisement---

अब जानते हैं अजहर महमूद की लव स्टोरी के बारे मे…

क्रिकेट मैदान पर जलवा दिखाने वाले अजहर महमूद की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने एब्बा कुरैशी से शादी की है. ये वही एब्बा कुरैशी हैं, जिन्हें पहली ही मुलाकात में अजहर अपना दिल बैठे थे. दोनों की लव स्टोरी 1999 क्रिकेट विश्व कप के दौरान शुरू हुई थी, जब वे लंदन में मिले थे. पहले दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इश्क परवान चढ़ा और फिर दोनों ने 4 साल बाद यानी 2003 में शादी कर ली.

कौन हैं अजहर महमूद की पत्नी एब्बा?

अजहर महमूद की पत्नी एब्बा एक ब्रिटिश नागरिक हैं, जो जनसंपर्क और धर्मार्थ कार्यों में एक्टिव रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और काफी एक्टिव भी रहती हैं. एब्बा ने बिजनेस में खूब सफलता हासिल की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो 3 कंपनियों की संस्थापक और सीईओ हैं.  फेम गेम्स, द विंग डॉट पीके और वॉकथॉन वे 3 कंपनियां हैं, जिनका मालिकाना हक एब्बा के पास है. उनके बारे में कहा जाता है कि वो पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग में महारत रखती हैं और चैरिटी वर्क से भी जुड़ी रहती हैं.

बेटी को भी बनाया क्रिकेटर

अजहर महमूद से पत्नी एबा कुरैशी को 3 बच्चे हैं. एबा की क्रिकेट में उतनी रुचि नहीं थी, लेकिन जब वो अजहर से मिलीं तो क्रिकेट से उन्हें भी प्यार हो गया. उनकी एक बेटी इनाया इंग्लैंड के महिला क्लब सरे के लिए खेलती हैं. अजहर ने खुद अपनी बेटी को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी.

पाकिस्तानी होने के बाद कैसे आईपीएल खेलते रहे अजहर महमूद?

ये वही अजहर महमूद हैं, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. वैसे तो पाकिस्तानी क्रिकेटर 2008 यानी पहले सीजन के बाद कभी आईपीएल नहीं खेल सके, लेकिन महमूद 2015 तक इस लीग का हिस्सा रहे. ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि उनके पास ब्रिटिश की नागरिकता थी, जो उन्हें 2003 में ब्रिटिश नागरिकता वाली एबा से शादी करने के बाद 2011 में मिली थी. वो 2012, 2013 और 2015 के IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन का हिस्सा रहे. उनके नाम 23 मैचों में 388 रन और 20 विकेट भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: ‘एज इज जस्ट अ नंबर…’ 40 की उम्र में भी फाफ डु प्लेसिस का वही अंदाज, शतक ठोक टी20 क्रिकेट में मचाया भूचाल

WWE से निकाला गया भारतीय रेसलर बना दूल्हा, पुराने साथियों ने भांगड़ा कर मनाया जश्न

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.