IPL 2025, PBKS vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला मंगलवार, 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी. पंजाब को पिछले मुकाबले में SRH के हाथों हार मिली थी, जबकि केकेआर ने CSK के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
पंजाब ने अब तक खेले 5 मैचों में से तीन में जीते हैं और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं. वहीं, केकेआर ने 6 मैचों में से तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी चौथी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी और यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसी होगी मुल्लांपुर की पिच?
मुल्लांपुर की पिच रिपार्ट
मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है और यहां रनों की बरसात होती है. इस पिच पर अच्छी उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर आती है और बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बारिश करते हैं. यहां अब तक खेले मैचों में ओस काफी कम नजर आई है, लेकिन इस मैदान पर ओस बड़ा फैक्टर माना जाता है. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
इस ग्राउंड पर आखिरी मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जहां कुल मिलाकर 420 रन बने और 11 विकेट गिरे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी.
𝑩𝒂𝒄𝒌 𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒆 𝒅𝒆𝒏, 𝒃𝒂𝒄𝒌 𝒕𝒐 𝒃𝒖𝒔𝒊𝒏𝒆𝒔𝒔! 🦁🙌 pic.twitter.com/tIqfSG5VAP
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 14, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
मुल्लांपुर के मैदान पर अब तक 7 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 मैच तो रन चेज करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का रहा है. प्रियांश आर्या ने इसी मैदान पर अपना पहला शतक जड़ा था. इस मैदान का उच्चतम स्कोर 219 है, जो पंजाब किंग्स ने बनाए थे.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पर सवाल उठाने वालों पर भड़का दिग्गज, दिल्ली कैपिटल्स को हराने के लिए रोहित को क्यों मिले श्रेय?