---Advertisement---

 
क्रिकेट

Prithvi Shaw ने ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका

पृथ्वी शॉ ने टी20 मुंबई लीग में धमाकेदार वापसी करते हुए ट्रायंफ नाइट्स के खिलाफ 34 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे शॉ ने इस प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है और अब बांग्लादेश दौरे पर मौका मिल सकता है.

Shaw

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने फॉर्म में वासपी के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने मुंबई टी20 लीग में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी के दौरान शॉ ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 207 रनों का टारगेट सेट किया.

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ ने आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त वापसी की है. टी20 मुंबई लीग में ट्रायंफ नाइट्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने मात्र 34 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस शानदार पारी में शॉ ने 12 चौके और 3 ऊंचे छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 220 से भी ज्यादा रहा. उन्होंने पहले अर्जुन जायसवाल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और फिर हर्षल जाधव के साथ 30 रन जोड़कर पारी को रफ्तार दी.

---Advertisement---

धीमी शुरुआत, फिर विस्फोटक अंदाज

शुरुआत में शॉ संभलकर खेले और अपनी पहली 10 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदलते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली. खासकर 5वें ओवर में मिनाड मांजरेकर की गेंदबाजा पर शॉ का कहर टूटा, जब उन्होंने एक ही ओवर में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से कुल 26 रन ठोक डाले. इस ओवर ने मैच की तस्वीर बदल दी और शॉ की वापसी पर मुहर लगा दी.

---Advertisement---

बांग्लादेश दौरे पर मिल सकता है मौका!

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 20 जून से दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहां से लौटने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देश के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. अगर पृथ्वी शॉ का यही फॉर्म बरकरार रहता है तो उन्हें बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला फैसला, अचानक छोड़ा क्रिकेट!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.