Ranji Trophy: रणजी के दूसरे हाफ में 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे का मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं. 12 साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली रणजी मुकाबला खेलने के लिए उतरे हैं जो कि इस मुकाबले को और भी ज्यादा खास बनाता है. मैच के पहले दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर सुबह 3 बजे से लोग कोहली को देखने के लिए पहुंंचे हुए थे.
गुरूवार को कोहली को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसके चलते स्टेडियम के बाहर एक वक्त भगदड़ का माहौल भी बन गया था. इसी के चलते डीडीसीए की तरफ से आज दर्शकों के लिए सीट बढ़ाने का फैसला भी किया है. मैच के दूसरे दिन कोहली की बल्लेबाजी आनी लगभग तय है जसकी वजह से भारी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जुट रहे हैं.
कोहली के लिए सारी हदें हुई पार
विराट कोहली को रणजी के मुकाबले में खेलते हुए देखने के लिए दिल्ली में लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले दिन के बाद मैच के दूसरे दिन और भी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह 7 बजे ही दर्शकों का सैलाब स्टेडियम के बाहर जुट गया है. विराट कोहली को देखने की उम्मीद में सभी फैंस आरसीबी और कोहली के नारे लगाते हुए भी दिखाई दिए. कोहली के लिए लोगों में दीवानगी को देखते हुए लग रहा है कि मैच के दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी.
KOHLI & RCB CHANTS ON 7 AM AT ARUN JAITLEY STADIUM…!!!! 🔥
– The Impact of King. [Manoj Dimri] pic.twitter.com/B5sru0Jbtl---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2025
विराट की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी
मैच के पहले दिन दिल्ली की टीम गेंदबाजी कर रही थी, जिसके चलते दर्शकों को विराट की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिल पाई. रेलवे को ऑल आउट करने के बाद दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और दूसरे दिन दर्शकों को विराट की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. इसी के चलते पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन ज्यादा भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे हैं.
कोहली पर होगी हर किसी की नजरें
12 सालों के बाद रणजी में वापसी कर रहे विराट कोहली पर हर किसी की निगाहें होंगी. इन दिनों वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अगर वो इस मैच में रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फैंस के लिए ये गुड न्यूज होगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली के पास इंग्लैंड की सीरीज से फॉर्म हासिल करने का अच्छा मौका होगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली कैपीटल्स के इस अनुभवी खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया गदर, महज इतनी गेंदों में ठोक डाले 87 रन